मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली पर जाना है घर और चाहिए ट्रेन का कंफर्म टिकट, इन हाईटेक गाड़ियां में फौरन कराएं रिजर्वेशन - Holi special trains 2024

Holi Train Confirmed Ticket: होली पर अगर घर जाने का फैसला किया है और कन्फर्म टिकट न मिलने का डर सता रहा है, तो यहां आपकी इस समस्या का समाधान है. जानिए ऐसी ट्रेनें जिसमें आपको घर के लिए कन्फर्म टिकट मिल सकता है. इस खबर को पढ़ें और अपने सफर को बनाएं आसान.

holi train confirmed ticket
यात्रीगण कृप्या परेशान न हों, होली पर चाहिए कन्फर्म टिकट तो इन ट्रेनों में करें सफर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 5:16 PM IST

भोपाल। होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में चाहे छात्र हो या नौकरीपेशा लोग अपने घरों की तरफ त्योहार भागते हैं, जिससे वे अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें. ऐसे में त्योहार के चलते लोगों को सफर में परेशानी आती है. रेल यात्रियों के लिए यह समस्या सबसे बड़ी होती है, क्योंकि अक्सर त्योहारी सीजन चाहे वह दीपावली, रक्षाबंधन, लोहड़ी, होली या फिर ईद हो. ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है, कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती है. कई बार तो यात्रियों को कन्फर्म टिकट भी नहीं मिलता. जिसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ता है, या अपना सफर पोस्टपोन करना पड़ता है. तो आप परेशान न हों और ये खबर पढ़ें.

वंदे भारत में करें सफर

एमपी में भोपाल-दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से आप सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन की लग्जरी सुविधाएं और टाइमिंग आपके सफर को आसान बनाएगी. आप 7 घंटे 50 मिनट में भोपाल से दिल्ली पहुंच सकते हैं. खास बात यह है कि इस ट्रेन में आपको टिकट या वेटिंग जैसी समस्या से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 पर चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 1:45 पर आपको दिल्ली पहुंचा देगी. वहीं दिल्ली से दोपहर 2:45 पर चलेगी जो भोपाल स्टेशन पर रात 10:35 पर पहुंचा देगी. यह ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. तो वंदे भारत का सफर आपको टेंशन फ्री सफर उपलब्ध करा सकता है.

राजधानी में पाएं कन्फर्म टिकट और आसान सफर

ट्रेनों में सबसे अहम ट्रेन राजधानी है. इस सुविधाओं के साथ वक्त को लेकर संजीदा है. यह ट्रेन आपको कम वक्त में आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचा देती है. यह ट्रेन बेंगलुरु से हैदराबाद चलती है. यह ट्रेन अपने नाम के मुताबिक राजधानी से राजधानी कनेक्ट करती है. यह ट्रेन बैंगलोर, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी होते हुए दिल्ली पहुंचती है. यह ट्रेन अपने नाम के मुताबिक सुविधाओं से लैस है, लेकिन इसका किराया दूसरी ट्रेन के अपेक्षा ज्यादा है. लेकिन इस ट्रेन में आपको कन्फर्म टिकट मिल सकती है. यह ट्रेन दिल्ली, यूपी होते हुए मध्य प्रदेश भोपाल पहुंचती है. यह ट्रेन 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलती है.

इन ट्रेनों में कराएं टिकट

इसी तरह राजधानी के बाद शताब्दी ट्रेन (गाड़ी संख्या 12002) भी बेहतर है. यह भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन नई दिल्ली-भोपाल के बीच चलती है. यह हफ्ते में सातों दिन चलती है.

आप दक्षिण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12722) में भी टिकट कर सकते हैं. यह ट्रेन हैदराबाद से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाती है. यह इसी तरह दिल्ली से हैदराबाद भी आती है. इस ट्रेन में भी स्लीपर, एसी क्लास में कन्फर्म टिकट कर सकते हैं. यह ट्रेन तेलंगाना, महाराष्ट्र, एमपी, यूपी होते हुए दिल्ली जाती है.

आप भोपाल रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति ( गाड़ी संख्या 01663/01662) में टिकट कर सकते हैं. अगर आप सही समय पर और बिना देरी किए टिकट करते हैं, तो इस ट्रेन में आपको कन्फर्म टिकट मिल जाएगा और आपका सफर आसान हो जाएगा. यह ट्रेन सुबह 9:50 पर कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह इंदौर-हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट गाड़ी संख्या (09335/09336) इस ट्रेन में भी आप टिकट कर सकते हैं. यह हावड़ा से इंदौर चलेगी. यह ट्रेन 17, 24 और 31 मार्च को रात को 12:50 पर इंदौर पहुंचेगी. जबकि 15, 22 और 29 को इंदौर से चलकर रविवार शाम सुबह 6:55 पर हावड़ा पहुंचेगी.

यहां पढ़ें...

PM मोदी ने मध्यप्रदेश को दी रेलवे प्रोजेक्ट की सौगातें, खजुराहो-दिल्ली वंदे भारत सहित 3 नई ट्रेन शुरू

खंडवा से 8 साल बाद सनावद के लिए दौड़ी मेमू ट्रेन तो यात्री खुशी से उछल पड़े

लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से प्रयागराज व वाराणसी के लिए होली स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रिप लगेंगे

इसी तरह जबलपुर-दानापुर-जबलपुर ट्रेन है, (गाड़ी संख्या 01705/01706) यह ट्रेन 19 और 26 मार्च को जबलपुर से चलकर दूसरे दिन 8:45 पर दानापुर पहुंचेगी. जबकि दूसरी ट्रेन दानापुर से 20 और 27 मार्च को 11:45 पर चलकर दूसरे दिन 4:15 पर जबलपुर पहुंचेगी. आप इस ट्रेन में भी कन्फर्म टिकट करा सकते हैं. ये कुछ ट्रेनें रेलवे प्रशासन ने होली स्पेशल चलाई है. जिससे होली के त्योहार में यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो और वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

Last Updated : Mar 19, 2024, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details