भोपाल। होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में चाहे छात्र हो या नौकरीपेशा लोग अपने घरों की तरफ त्योहार भागते हैं, जिससे वे अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें. ऐसे में त्योहार के चलते लोगों को सफर में परेशानी आती है. रेल यात्रियों के लिए यह समस्या सबसे बड़ी होती है, क्योंकि अक्सर त्योहारी सीजन चाहे वह दीपावली, रक्षाबंधन, लोहड़ी, होली या फिर ईद हो. ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है, कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती है. कई बार तो यात्रियों को कन्फर्म टिकट भी नहीं मिलता. जिसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ता है, या अपना सफर पोस्टपोन करना पड़ता है. तो आप परेशान न हों और ये खबर पढ़ें.
वंदे भारत में करें सफर
एमपी में भोपाल-दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से आप सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन की लग्जरी सुविधाएं और टाइमिंग आपके सफर को आसान बनाएगी. आप 7 घंटे 50 मिनट में भोपाल से दिल्ली पहुंच सकते हैं. खास बात यह है कि इस ट्रेन में आपको टिकट या वेटिंग जैसी समस्या से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 पर चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 1:45 पर आपको दिल्ली पहुंचा देगी. वहीं दिल्ली से दोपहर 2:45 पर चलेगी जो भोपाल स्टेशन पर रात 10:35 पर पहुंचा देगी. यह ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. तो वंदे भारत का सफर आपको टेंशन फ्री सफर उपलब्ध करा सकता है.
राजधानी में पाएं कन्फर्म टिकट और आसान सफर
ट्रेनों में सबसे अहम ट्रेन राजधानी है. इस सुविधाओं के साथ वक्त को लेकर संजीदा है. यह ट्रेन आपको कम वक्त में आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचा देती है. यह ट्रेन बेंगलुरु से हैदराबाद चलती है. यह ट्रेन अपने नाम के मुताबिक राजधानी से राजधानी कनेक्ट करती है. यह ट्रेन बैंगलोर, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी होते हुए दिल्ली पहुंचती है. यह ट्रेन अपने नाम के मुताबिक सुविधाओं से लैस है, लेकिन इसका किराया दूसरी ट्रेन के अपेक्षा ज्यादा है. लेकिन इस ट्रेन में आपको कन्फर्म टिकट मिल सकती है. यह ट्रेन दिल्ली, यूपी होते हुए मध्य प्रदेश भोपाल पहुंचती है. यह ट्रेन 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलती है.
इन ट्रेनों में कराएं टिकट
इसी तरह राजधानी के बाद शताब्दी ट्रेन (गाड़ी संख्या 12002) भी बेहतर है. यह भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन नई दिल्ली-भोपाल के बीच चलती है. यह हफ्ते में सातों दिन चलती है.
आप दक्षिण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12722) में भी टिकट कर सकते हैं. यह ट्रेन हैदराबाद से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाती है. यह इसी तरह दिल्ली से हैदराबाद भी आती है. इस ट्रेन में भी स्लीपर, एसी क्लास में कन्फर्म टिकट कर सकते हैं. यह ट्रेन तेलंगाना, महाराष्ट्र, एमपी, यूपी होते हुए दिल्ली जाती है.