बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में छायी होली की खुमारी, होली मिलन समारोह में जमकर थिरके पत्रकार - Rohtas Holi Milan

Rohtas holi milan: होली का पर्व नजदीक आते ही जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में भला खबरनवीस भी पीछे कैसे रहे. इसी कड़ी में बिहार के रोहतास में पत्रकारों का संगठन नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

रोहतास में छायी होली की खुमारी, होली मिलन समारोह में जमकर थिरके पत्रकार
रोहतास में छायी होली की खुमारी, होली मिलन समारोह में जमकर थिरके पत्रकार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 3:01 PM IST

देखें वीडियो

रोहतास:होली की खुमारी अभी से लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. रंग गुलाल और मौज मस्ती का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में रोहतास में पत्रकारों का संगठन नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

रोहतास में पत्रकारों का होली मिलन समारोह: दअरसल जिला मुख्यालय सासाराम में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही हास्य कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से सबको भरपूर गुदगुदाया. सासाराम के एक निजी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित हुए.

'मिलजुल कर प्यार से मनाएं होली': कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि होली आपसी भाईचारा और मिलन का त्यौहार है. इसके नीला, पीला, हरा, गुलाबी रंग मिलकर प्रेम की भावना को बताता है. इस प्रकार हम सब होली का त्यौहार उल्लास के साथ मनाते हैं. होली का पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है.

"रंगों के इस त्योहार को परस्पर प्रेम के साथ मनानी चाहिए. जिले भर के पत्रकार साथियों ने इस होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाये."-अजीत कुमार, जिलाध्यक्ष, एनयूजेआई, रोहतास

जमकर लोगों ने किया डांस: बता दें कि एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने के बाद सभी लोगों ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया. जिससे पूरा माहौल होलीमय हो गया. रंग अबीर के बीच होली की खुमारी सब पर देखी गई. पत्रकारों के द्वारा होली मिलन समारोह के साथ ही इलाके में होली का उल्लास शुरू हो गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details