रोहतास:होली की खुमारी अभी से लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. रंग गुलाल और मौज मस्ती का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में रोहतास में पत्रकारों का संगठन नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
रोहतास में पत्रकारों का होली मिलन समारोह: दअरसल जिला मुख्यालय सासाराम में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही हास्य कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से सबको भरपूर गुदगुदाया. सासाराम के एक निजी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित हुए.
'मिलजुल कर प्यार से मनाएं होली': कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि होली आपसी भाईचारा और मिलन का त्यौहार है. इसके नीला, पीला, हरा, गुलाबी रंग मिलकर प्रेम की भावना को बताता है. इस प्रकार हम सब होली का त्यौहार उल्लास के साथ मनाते हैं. होली का पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है.