पलामू:होली का त्योहार नजदीक है. होली के दौरान रंग अबीर गुलाल का खास महत्व होता है. बदलते वक्त के साथ लोग केमिकल रंग की जगह हर्बल रंग के इस्तेमाल को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि बाजार में हर्बल अबीर गुलाल और रंग की मांग बढ़ गई है.
पलामू में महिलाओं की एक टीम हर्बल रंग और अबीर तैयार कर रही हैं. महिलाओं की यह टीम पलाश के फूल, गुलाब, पालक, गेंदा फूल, चुकंदर, आरारोट से हर्बल रंगों को तैयार कर रही हैं. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी के माध्यम से महिलाओं को सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. जिसके बाद महिलाओं की टीम ने हर्बल रंग का उत्पादन शुरू किया.
झारखंड के तीन इलाकों में इस बार हर्बल उत्पाद तैयार शुरू किए हैं. पलामू के लेस्लीगंज के कुंदरी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं हर्बल रंग बना रही हैं. अब तक महिलाएं डेढ़ क्विंटल हर्बल रंग और अबीर-गुलाल तैयार कर चुकी हैं. अगले दो से तीन दिनों में तीन क्विंटल तक हर्बल उत्पाद करने का लक्ष्य है. हर्बल रंग-अबीर और गुलाल को रांची, गढ़वा समेत कई इलाकों में भेजा जाना है.
हर्बल रंग को लेकर महिलाएं है उत्साहित, बढ़ाना चाहती हैं कारोबार
पलामू के कुंदरी के इलाके में एशिया का सबसे पलाश बगान है. पलाश के बागान से निकले हुए फूल से हर्बल रंग-अबीर और गुलाल को तैयार किया जा रहा है. पलामू की लेस्लीगंज की रहने वाली बिंदिया देवी और नागवंती देवी ने बताया कि हर्बल रंगों से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है. इसके साइड इफेक्ट नहीं हैं. वे बताती हैं कि इस बार बाजार अच्छा रहा तो अगली बार बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया जाएगा. वहीं, मनोरमा देवी ने बताया कि सभी दीदियां मिलकर इसे तैयार कर रही हैं.
महिलाओं को दिया गया था ट्रेनिंग, उपलब्ध करवाया जा रहा बाजार
हर्बल रंग अबीर गुलाल को तैयार करने से पहले महिलाओं को ट्रेनिंग दी गयी थी. ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को कच्ची सामग्री उपलब्ध करवाई गई. जिसके बाद उत्पादन शुरू हुआ. उत्पादन के दौरान कई सावधानी बरती जा रही है. जेएसएलपीएस के सुनील कुमार ने बताया कि हर्बल रंग अबीर गुलाल को पलाश मार्ट के माध्यम से बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है. कई जगहों से एडवांस में ही ऑर्डर मिल चुके हैं.