उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के चलते आज शाम से लखनऊ में लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए वैकल्पिक मार्ग - holi 2024

holi 2024 होली के चलते आज शाम से लखनऊ में ट्रैफिक डाइवर्जन लागू होगा. चलिए जानते हैं वैकल्पिक मार्ग के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 11:33 AM IST

लखनऊ: होली के त्योहार के चलते लखनऊ पुलिस ने राजधानी के कई मार्गों कर ट्रैफिक डाइवर्जन लागू किया है. यह आज शाम 6 बजे से 25 मार्च को रंग का त्यौहार खत्म होने तक लागू रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, होली का जूलूस या शोभा यात्रा के दौरान लागू लिए गए डायवर्जन मार्ग पर हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को जाने के अनुमति होगी. मदद के लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • कैसरबाग अशोकलाट चौराहे से ट्रैफिक नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • छतरी वाला चौराहा (सकरी सेन्टर) से ट्रैफिक नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • गुइन रोड चौराहे से ट्रैफिक नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • ख्यालिगंज तिराहा से ट्रैफिक नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक कैसरबाग बस अड्डा गुइन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • श्री राम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से ट्रैफिक चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक घण्टाघर रूमीगेट चौकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • चौक चौराहे से ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रूमी गेट चौराहा घण्टाघर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.


    ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पीएम मोदी को फिर टक्कर देंगे अजय राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details