भरतपुर. शातिर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. अब शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर एक चिकित्सक से 3.20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक ने साइबर क्राइम पोर्टल के साथ ही मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.
ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा : जिला आरबीएम अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ. अमित मित्तल ने थाना मथुरा गेट में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. डॉ. अमित मित्तल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह जिला आरबीएम अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है. उसे किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया था. ग्रुप में शेयर मार्केट संबंधित टिप्स आने लगी. डॉ. मित्तल ने बताया कि उन्होंने शुरू में ग्रुप और उसमें आने वाली टिप्स पर ध्यान नहीं दिया. बाद में अज्ञात व्यक्ति ने पर्सनल मैसेज भेजकर ट्रेडिंग में मुनाफे का प्रलोभन दिया. डॉक्टर ने व्यक्ति के झांसे में आकर उसके बताए एप्प को डाउनलोड कर उसके जरिए अकाउंट ओपन किया. व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए जयपुर की ब्रांच में पैसे डिपॉजिट करने के लिए कहा. डॉ. मित्तल ने झांसे में आकर अलग-अलग दिन 3 लाख 20 हजार रुपए जमा करा दिए.