ETV Bharat / state

अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी गुलामुद्दीन बोला- होश में नहीं आई तो हथौड़ा मार सिर फोड़ा, फिर टुकड़े किए

जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच जारी है. लगातार मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

अनिता चौधरी हत्याकांड
अनिता चौधरी हत्याकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 9:31 AM IST

जोधपुर : अनिता चौधरी हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. सोमवार को मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को जांच अधिकारी थानाधिकारी दिलीप सिंह मौके पर लेकर गए और कई घंटों तक बारीकी से मौका मुआयना किया गया. वहां गुलामुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने अनिता को 27 अक्टूबर को अपने घर पर किसी बड़े आदमी से मिलाने की बात कहकर बुलाया था. फिर उसे नशीला पदार्थ भी पिलाया. तीन से चार घंटे के बाद भी वह होश में नहीं आई तो गुलामुद्दीन ने उसके सिर में हथौड़ा मारा. इसके बाद एक बड़े चाकू से उसके टुकड़े किए. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं. बड़े आदमी का नाम अभी गुलामुद्दीन ने नहीं बताया है.

राज नहीं उगलवा पाई पुलिस : अनिता 27 अक्टूबर की दोपहर सरदारपुरा से गंगाणा तक टैक्सी करके आई थी. वह अपने साथ कपड़े भी लेकर गई थी. मौका तस्दीक के दौरान गुलामुद्दीन ने अपने घर के आसपास हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया, लेकिन अभी तक हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता नहीं चल सका. गुलामुद्दीन आभूषण के लिए अनिता की हत्या करना बता रहा है, लेकिन पुलिस इतने जघन्य हत्याकांड को केवल जेवर के लिए अंजाम देने की बात को लेकर विश्वास नहीं कर रही है. गुलामुद्दीन पुलिस रिमांड पर है, लेकिन अब तक की पूछताछ में उसने कोई खास सुराग नहीं बताए हैं. उसकी पत्नी आबिदा भी रिमांड पर है. दोनों से साथ में भी पूछताछ की गई है.

सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें.अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई में गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आया

13 दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं, 11 नोटिस : 30 अक्टूबर को अनिता का शव गुलामुद्दीन के घर के पास से गड्ढे में टुकड़ों में बरामद हुआ था, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. अनिता के पति मनमोहन चौधरी को जांच में सहयोग देने के लिए पुलिस लगातार नोटिस दे रही है. पोस्टमार्टम के लिए भी पुलिस उनको कह रही है, लेकिन परिजन सामने नहीं आ रहे हैं. सोमवार रात को परिजनों को सरदारपुरा थानाधिकारी का 11वां नोटिस देने एडीसीपी सुनील पंवार की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी कुड़ी स्थित वीर तेजा मंदिर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ में कई तथ्य मिले हैं, उनकी पुष्टि परिजनों से करवानी है, लेकिन परिजन नहीं मिले. बता दें कि गुलामुद्दीन को पुलिस मुंबई से 7 नवंबर को पकड़ कर लाई थी. फिलहाल वो सात दिन के रिमांड पर चल रहा है.

पढ़ें. Rajasthan: 'मम्मी उसे भाई मानती थी, उसने टुकड़े-टुकड़े कर दिए', आधा दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ जारी

जोधपुर : अनिता चौधरी हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. सोमवार को मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को जांच अधिकारी थानाधिकारी दिलीप सिंह मौके पर लेकर गए और कई घंटों तक बारीकी से मौका मुआयना किया गया. वहां गुलामुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने अनिता को 27 अक्टूबर को अपने घर पर किसी बड़े आदमी से मिलाने की बात कहकर बुलाया था. फिर उसे नशीला पदार्थ भी पिलाया. तीन से चार घंटे के बाद भी वह होश में नहीं आई तो गुलामुद्दीन ने उसके सिर में हथौड़ा मारा. इसके बाद एक बड़े चाकू से उसके टुकड़े किए. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं. बड़े आदमी का नाम अभी गुलामुद्दीन ने नहीं बताया है.

राज नहीं उगलवा पाई पुलिस : अनिता 27 अक्टूबर की दोपहर सरदारपुरा से गंगाणा तक टैक्सी करके आई थी. वह अपने साथ कपड़े भी लेकर गई थी. मौका तस्दीक के दौरान गुलामुद्दीन ने अपने घर के आसपास हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया, लेकिन अभी तक हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता नहीं चल सका. गुलामुद्दीन आभूषण के लिए अनिता की हत्या करना बता रहा है, लेकिन पुलिस इतने जघन्य हत्याकांड को केवल जेवर के लिए अंजाम देने की बात को लेकर विश्वास नहीं कर रही है. गुलामुद्दीन पुलिस रिमांड पर है, लेकिन अब तक की पूछताछ में उसने कोई खास सुराग नहीं बताए हैं. उसकी पत्नी आबिदा भी रिमांड पर है. दोनों से साथ में भी पूछताछ की गई है.

सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें.अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई में गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आया

13 दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं, 11 नोटिस : 30 अक्टूबर को अनिता का शव गुलामुद्दीन के घर के पास से गड्ढे में टुकड़ों में बरामद हुआ था, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. अनिता के पति मनमोहन चौधरी को जांच में सहयोग देने के लिए पुलिस लगातार नोटिस दे रही है. पोस्टमार्टम के लिए भी पुलिस उनको कह रही है, लेकिन परिजन सामने नहीं आ रहे हैं. सोमवार रात को परिजनों को सरदारपुरा थानाधिकारी का 11वां नोटिस देने एडीसीपी सुनील पंवार की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी कुड़ी स्थित वीर तेजा मंदिर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ में कई तथ्य मिले हैं, उनकी पुष्टि परिजनों से करवानी है, लेकिन परिजन नहीं मिले. बता दें कि गुलामुद्दीन को पुलिस मुंबई से 7 नवंबर को पकड़ कर लाई थी. फिलहाल वो सात दिन के रिमांड पर चल रहा है.

पढ़ें. Rajasthan: 'मम्मी उसे भाई मानती थी, उसने टुकड़े-टुकड़े कर दिए', आधा दर्जन से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.