धौलपुर : बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामसागर बांध से निकल कर मगरमच्छ पास के गांव कोयला में घुस गया. ग्रामीणों को भनक भी नहीं लगी और मगरमच्छ की एक मकान में घुस गया, जिसको देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.
बाड़ी वन विभाग के रेंजर नकुल शर्मा ने बताया रामसागर से करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ निकल कर कोयला गांव में महेंद्र पुत्र सिरमौर मीणा के घर में घुस गया. घर की महिलाओं ने जब मगरमच्छ को आंगन में दीवार किनारे बैठे देखा तो वह घबरा गई और चिल्लाने लगी. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. टीम ने घर के अंदर बैठे मगरमच्छ को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू किया. मगरमच्छ के मुंह को बांधकर रामसागर बांध लाया गया और सुरक्षित पानी में छोड़ दिया है.
पढ़ें. बैराज पर पहुंचा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, देखें VIDEO - Crocodile Fear
पानी का लेवल गिरने पर निकल रहे मगरमच्छ : रामसागर बांध का गेज लेवल कम होने पर मगरमच्छ निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमवार को कोयला गांव की आबादी में मगरमच्छ घुसकर एक मकान में घुस गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी आसपास के गांव में मगरमच्छ घुसने की घटनाएं हुई हैं. मगरमच्छ निकलने से गांव में दहशत है. रेंजर नकुल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण सतर्क और सावधान रहें. मगरमच्छ का मूवमेंट होने पर अविलंब वन विभाग को अवगत कराएं.