सीतापुर: हर्रैया फत्तेपुर गांव में गैर इरादतन हत्या के आरोपी एक युवक ने पुलिस के खौफ में आत्महत्या कर ली. दरअसल, युवक गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी था. इसके चलते पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के भय में युवक ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्रैया फत्तेपुर में गुरुवार को भोजपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके परिजनों ने गांव के ही सत्यपाल, जयकरन और हिटलर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. इस मामले में महोली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सत्यपाल व जयकरन को गिरफ्तार कर लिया. हिटलर की तलाश कर रही थी.