कार चालक ने दो युवकों को कुचला (ETV Bharat Ajmer) अजमेर : आपसी कहासुनी के चलते शराब के नशे में एक युवक ने अपनी कार से दो युवकों को कुचल दिया. दोनों घायल युवकों का शनिवार को जेएलन अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल करवाया है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद से ही आरोपी कार समेत फरार है. घायल युवकों के साथियों ने एएसपी सिटी से मिलकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पीड़ितों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. सीसीटीवी में दिख रही कार और उसके नम्बर के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं. मामले में अनुसंधान जारी है. : क्रिश्चियन गंज पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई मंगाराम
पढ़ें.दर्दनाक : दो छात्राओं को ट्रेलर ने कुचला, शव के पास बैठकर बिलखती रही घायल दोस्त - Bhilwara Road Accident
बर्थडे मनाने के बाद की घटना :घायल युवकों के साथी विनोद कुमावत ने बताया कि वैशाली नगर में एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी थी. सभी मित्रों को आमंत्रित किया गया था. रेस्टोरेंट में बर्थडे केक काटने और खाने पीने के बाद जब बाहर निकले तो एक युवक नीली कार में आया. वह सड़क के दूसरी ओर खड़ा होकर लगातार देख रहा था. इसके बाद वह सड़क के बीच डिवाइडर पर आकर खड़ा हो गया. हमारे ग्रुप में शामिल दो दोस्तों को उसने बुलाया, जैसे वह उन्हें जानता है. कुछ देर उसने दोनों दोस्तों के साथ बातचीत की और फोटो भी खिंचाई. इसके बाद दो दोस्त और गए. इसके बाद इन दोनों में कार वाले युवक में किसी बात को लेकर बहस हो गई. कार में आए युवक ने शराब पी रखी थी, ऐसे में युवकों ने उसे घर जाने के लिए कहा. इसके बाद वह युवक अपनी कार में बैठ गया. कार में बैठने के बाद वह घर की ओर निकला, लेकिन कुछ देर बाद वह तेजी से वापस आया और दो युवकों को टक्कर मार कर फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना :विनोद कुमावत ने बताया कि घायलों में पूनम चंद और देवेंद्र हैं. दोनों के हाथ पैरों में गम्भीर चोट आई है. कुमावत का आरोप है कि कार से टक्कर मारकर फरार हुए युवक का नाम अंकित शर्मा है जो गुलाबबाड़ी क्षेत्र का रहने वाला है. उसने बताया कि घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए हैं. घटना 22 जुलाई देर रात की है. इसके बावजूद अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कुमावत ने बताया कि पूनम चंद और देवेंद्र की हालत खराब होने के कारण पहले उनका मेडिकल मुआयना नहीं हो पाया था. शनिवार को दोनों का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.