करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव रानोली में बीती रात एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. उसके खिलाफ जिले के कई थानों में मामले दर्ज थे. घटना के बाद बालघाट थानाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को करौली के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
बालघाट थानाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक उस्मान उर्फ अशु फ़क़ीर है. वह शुक्रवार रात को अपने घर पर सो रहा था. तभी करीब 2 बजे आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के अनुसार मृतक के खिलाफ कुछ लोग रंजिश रखते थे, उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया है.थाने को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली. इस पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को करौली के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.