सरगुजा: सरगुजा का दशहरा ऐतिहासिक दशहरे में गिना जाता है. साल 1966 तक यहां पूरे राजसी ठाठ बाठ से दशहरा मनाया जाता रहा. अब यहां दशहरा पर्व के तरीकों में बदलाव हुआ है. राजपरिवार के उत्तराधिकारी टीएस सिंहदेव सरगुजा महाराज की परंपरा को निभाते हैं. सभी रीति रिवाज निभाने के बाद टीएस सिंहदेव लोगों से मुलाकात करते हैं और दशहरे की शुभकामनाएं लोगों को देते हैं.
सरगुजा के दशहरे का इतिहास में अहम स्थान: सरगुजा के दशहरे का इतिहास में अहम स्थान रहा है. आजादी से पहले सरगुजा एक रियासत हुआ करती थी. यहां राजाओं का शासन था. रियासत काल मे दशहरे के दिन रघुनाथ पैलेस को आम जनता ले लिए खोल दिया जाता था. रियासत के क्षेत्र और दूर दूर से लोग अम्बिकापुर पहुंचते थे और दशहरे में शामिल होते थे. महराज जुलूस के साथ शहर में हाथी पर बैठकर भ्रमण के लिये निकलते और जनता के अभिवादन को सहर्ष स्वीकार कर उन्हें दशहरे की शुभकामनाएं देते थे.
हाथी घोड़े और फोर्स के साथ दशहरे का जुलूस: सरगुजा के महाराज के साथ हाथी घोड़े और फोर्स के साथ दशहरे का जुलूस निकलता था. इसके साथ सरगुजिहा नृत्य दल भी इस शाही दशहरे में शामिल रहता था. सबसे पहले बंजारी में नीलकंठ पक्षी के दर्शन किए जाते थे. उसके बाद जून गद्दी और ब्रह्म मंदिर में पूजा अर्चना होती थी. यह सारी परंपराएं निभाने के बाद यह शाही दशहरा रघुनाथ पैलेस पहुंचता था. जहां रियासत के गंवटिया, जागीरदार और जनता मौजूद रहते थे. उसके बाद यहां फाटक पूजा होता था.