बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनाक्षी सिन्हा की शादी को बताया 'लव जिहाद', पोस्टर लगाकर बिहार में नहीं घुसने देने की दी चेतावनी - Sonakshi Zaheer Wedding - SONAKSHI ZAHEER WEDDING

Sonakshi Sinha सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से मुंबई में शादी करने जा रही हैं. सोनाक्षी अंतर्धामिक विवाह कर रही हैं, इसको लेकर बिहार में कुछ लोगों के बीच नाराजगी है. पटना में पोस्टर लगाकर इस शादी का विरोध किया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

पटना में पोस्टर.
पटना में पोस्टर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 8:32 PM IST

पटनाः बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ आज 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी इन दिनों सुर्खियों में है. सोनाक्षी और जहीर ने सात साल के लंबे रिलेशन के बाद शादी करने का फैसला लिया. उनकी शादी की तैयारियों की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सोनाक्षी और जहीर की शादी ना तो हिंदू और ना मुस्लिम रीति -रिवाज से होगी, बल्कि उनकी शादी एक रजिस्टर्ड मैरिज होगी.

सोनाक्षी को बिहार में नहीं घुसने देने की चेतावनीः शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के शादी को लेकर बिहार में गहमागहमी बढ़ी है. हिंदू शिव भवानी सेना ने पोस्टर लगाकर शादी पर नाराजगी जतायी है. पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर हिंदू शिव भवानी सेना ने कहा है कि सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे. पोस्टर में लिखा है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा है. पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश की जा रही है.

हिंदू शिव भवानी सेना ने लगाया पोस्टरः पोस्टर में शत्रुघ्न सिन्हा से शादी के इस फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील की गयी है. साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसा नहीं कर सकते तो अपने बेटे लव और कुश के साथ साथ अपने घर रामायण का नाम भी तुरंत बदल दें. पोस्टर में लिखा है कि इससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है. पोस्टर हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह के द्वारा पटना की सड़कों पर लगायी गयी है.

सोनाक्षी के पटना स्थित आवास पर सन्नाटा:पटना के कदमकुआं में भुवनेश्वर निवास है, जहां शत्रुघ्न सिन्हा का पूरा बचपन बीता है. सोनाक्षी भी बचपन में कई बार इस घर पर आ चुकी हैं. यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. सोनाक्षी की शादी में पटना से कोई पड़ोसी शामिल नहीं हो रहे हैं. पड़ोसियों की सोनाक्षी की शादी को लेकर मिली जुली राय है. कुछ लोग सोनाक्षी की शादी की खबर से प्रफुल्लित हैं तो कुछ लोग इस बात से नाराज हैं कि वह दूसरे धर्म में शादी कर रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः WATCH: शादी से पहले 'रामायणा' में सोनाक्षी ने मां संग किया पूजा, पैपराजी को देख जहीर की होने जा रहीं दुल्हन ने दिया क्यूट - Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding

इसे भी पढ़ेंः 'जिनका रामायण से हो गहरा नाता उनकी बेटी..' सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी पर पड़ोसियों की राय जानें - Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding

इसे भी पढ़ेंः शादी के बाद इस्लाम कबूल करेंगी सोनाक्षी सिन्हा!, जानिए क्या बोले जहीर इकबाल के पिता - Sonakshi Zaheer Wedding

ABOUT THE AUTHOR

...view details