बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना', वैलेंटाइन डे से पहले पटना में लगा पोस्टर - POSTER AGAINST VALENTINE DAY

वैलेंटाइन डे से पहले पटना में जगह-जगह पोस्टर लगा है. जिसमें लिखा है, 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना.'

Valentine day 2025
पटना में वैलेंटाइन डे के खिलाफ पोस्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 1:50 PM IST

पटना:वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही कथित तौर पर संस्कृति को बचाने के लिए समाज सुधार के ठेकेदार सामने आ जाते हैं. इस बार भीवैलेंटाइन डेपहले राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया है. जिसमें चेतावनी भरे लहजे में लिखा गया है कि अगर उस दिन प्रेमी-प्रेमिका मिलते दिख जाएंगे तो उनको पीट-पीटकर सुधार दिया जाएगा.

वैलेंटाइन डे के खिलाफ पोस्टर:पटना की सड़कों के किनारे हिंदू शिवभवानी सेना की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. उस पोस्टर में लिखा है, "जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना. 'वैलेंटाइन डे' भारतीय संस्कृति नहीं. इस दिन पुलवामा के वीर को सम्मान दें."

पटना में वैलेंटाइन डे का विरोध (ETV Bharat)

'वैलेंटाइन के नाम पर अश्लीलता':हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने कहा कि वैलेंटाइन डे के नाम पर हर जगह अश्लीलता फैलाई जा रही है, जो हमारी हिंदू शिवभवानी सेना बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार हमने कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई है. जहां भी आपत्तिजनक स्थिति देखेगी, उसे रोकने की कोशिश करेगी. इसके लिए जो भी कदम उठाना होगा, हम जरूर उठाएंगे.

प्रेमी जोड़ों को सबक सिखाएगी सेना: वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि प्रशासन का आपको डर नहीं है? तब उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है. इस दिन पुलवामा के वीर को सम्मान देना चाहिए. मेरा मानना है कि पुलवामा में जो वीर शहीद हुए थे, उनके नाम पर यह दिन मनाना चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पास महिलाओं की भी एक टोली है, जो हमारी कार्यकर्ता है. उस दिन महिला सेना पार्कों में जाएगी और जहां कहीं भी वैसे लोग मिलेंगे, उनको सबक सिखाएंगे.

"14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता और नंगापन फैलाने वालों के खिलाफ हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे. इसलिए युवाओं से अपील है कि उस दिन अश्लील हरकत करने के बजाय पुलवामा के शहीदों को सम्मान दें. वैसे भी वैलेंटाइन डे हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है."-लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू शिवभवानी सेना

ये भी पढ़ें:

इश्क हो तो ऐसा! बेपनाह मोहब्बत करते हैं मंजू से नीतीश, याद में बनवाई मूर्ति

एक प्रेम कहानी ऐसी भी, पैर से दिव्यांग.. सिर्फ दिल था इस प्रेमी जोड़े के पास

'दुबई में प्यार..भारत में शादी, बिहार के अमृत की हुई फिलीपींस की शार्लीन, Valentine Week में दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details