नई दिल्ली:CAA कानूनी पर सियासी संग्राम के बीच दिल्ली के कई इलाकों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगा दिये गये और कुछ देर बाद हटा भी दिये गये. दरअसल ये पूरा मामला हिंदू सेना से जुड़ा हुआ है, सीएम केजरीवाल द्वारा CAA विरोध के बाद सियासी पारा चढ़ गया. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों को रोजगार देगी, लेकिन इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं देगी. जिसके खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगा दिए. हालांकि जानकारी मिलते ही इन पोस्टर्स को एनडीएमसी ने हटा लिया.
ये पोस्टर दिल्ली के मंडी हाउस के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में लगाए गए. इसमें लिखा गया था कि सीएए का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं. जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु की ओर से लगवाए गए थे. हिंदू सेना ने इन पोस्टर्स पर लिखा था कि इंडी गठबंधन सीएए के बहाने हिंदू, सिख और जैन को भारत में नागरिकता देने का विरोध कर रहा है.