उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी हिंसा: अब्दुल मलिक के कॉलेज के आगे हिंदूवादी संगठनों ने दिया धरना, किया हनुमान चालीसा का पाठ - हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा

Demonstration at Abdul Malik college हिंदू संगठनों ने हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक के कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया. संगठनों का कहना है कि प्रशासन को कॉलेज की भी जांच होनी चाहिए.

HALDWANI
हल्द्वानी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 8:35 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जिला प्रशासन अब्दुल मलिक की संपत्ति का ब्योरा जुटा रहा है. दूसरी तरफ अब्दुल मलिक के ट्रस्ट वाले हल्द्वानी कमलुवागांजा स्थित नर्सिंग और बीएड कॉलेज के गेट के आगे युवा संकल्प समिति से जुड़े हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और हनुमान चालिस का पाठ किया.

हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा क्षेत्र में लगातार असामाजिक कृत्य किए जा रहे हैं. पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी है. ऐसे में इन घटनाओं को रोक लगाई जाए. लगातार हो रही घटनाएं अब बर्दाश्त से बाहर हैं. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि अब्दुल मलिक के कॉलेज में बीएड कॉलेज संचालित किए जाने की परमिशन नहीं है, जिसका मामला भी लंबित है.

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलेज बनाने के दौरान मंदिर भी ध्वस्त कर दिया गया था, जो कि हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के साथ अन्याय है. कॉलेज संबंधित कई विवाद कुमाऊं कमिश्नर के यहां चल रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कॉलेज की भी जांच होनी चाहिए.

हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि उनके क्षेत्र में विशेष समुदाय द्वारा अगर कोई गलत कृत किया गया तो समाज के लोग उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए. बताया जा रहा है कि कमलुवागांजा में बनाया गया बीएड और नर्सिंग कॉलेज अब्दुल मलिक का ट्रस्ट है. हल्द्वानी में हिंसा के बाद से पुलिस इस कॉलेज में अब्दुल मलिक की भूमिका की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःअब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद की तलाश में जुटी पुलिस, फरारी के दौरान 'आवभगत' करने वाले रडार पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details