नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के छोटा चौक बाजार में दुकान करने वाले युवक ने हाल ही में कथित पशु कुर्बानी की फोटोज व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड की थी. अब मामला ने पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है. इस कड़ी में बुधवार को हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित स्थानीय व्यापारियों ने शहर में जमकर हंगामा किया.
सुबह 11 बजे बड़ा चौक में एकत्रित हुए सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने आरोपी दुकानदार की दुकान का सारा सामान बाहर सड़क पर फेंक दिया. साथ ही इस बीच शहर की अधिकतर दुकानें भी बंद रही. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को डीसी कार्यालय के प्रमुख गेट पर पुलिस जवानों ने बाहर सड़क पर ही रोक दिया. इससे गुस्साए लोगों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
विवाद अधिक बढ़ता देख जिला निवारण समिति की चल रही बैठक से डीसी सुमित खिमटा व एसपी रमन कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. करीब आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों ने घेरे रखा. एसपी की ओर से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए, लेकिन इस बीच जमकर हंगामा जरूर हुआ. प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि सिरमौर जिला में उनके कार्यकाल में यहां रहते हुए अभी तक पुरूवाला व माजरा थाना में दो मामले सामने आए और इन दोनों ही मामलों में कुल 7 आरोपियों को जेल में पहुंचाया गया. इसलिए लोग ये कतई न सोचे कि यदि किसी ने ऐसी घटना सिरमौर जिला की जद में की है, तो उस पर कार्रवाई नहीं होगी.