हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कथित पशु कुर्बानी के मामले में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, डीसी-एसपी का घेराव...बाजार रहा बंद - protest in nahan - PROTEST IN NAHAN

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के छोटा चौक बाजार में विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले युवक ने हाल ही में कथित पशु कुर्बानी की फोटोज व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड की थी. फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. मामले को लेकर लोगों ने आज डीसी कार्यायलय में धरना दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है युवक बाहरी राज्य से संबंध रखता है और छोटा चौक बाजार में कपड़े की दुकान करता है.

PROTEST IN NAHAN
नाहन में डीसी कार्यालय के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 5:57 PM IST

प्रदर्शनकारियों से बात करते एसपी सिरमौर (ईटीवी भारत)

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के छोटा चौक बाजार में दुकान करने वाले युवक ने हाल ही में कथित पशु कुर्बानी की फोटोज व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड की थी. अब मामला ने पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है. इस कड़ी में बुधवार को हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित स्थानीय व्यापारियों ने शहर में जमकर हंगामा किया.

सुबह 11 बजे बड़ा चौक में एकत्रित हुए सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने आरोपी दुकानदार की दुकान का सारा सामान बाहर सड़क पर फेंक दिया. साथ ही इस बीच शहर की अधिकतर दुकानें भी बंद रही. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को डीसी कार्यालय के प्रमुख गेट पर पुलिस जवानों ने बाहर सड़क पर ही रोक दिया. इससे गुस्साए लोगों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

विवाद अधिक बढ़ता देख जिला निवारण समिति की चल रही बैठक से डीसी सुमित खिमटा व एसपी रमन कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. करीब आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों ने घेरे रखा. एसपी की ओर से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए, लेकिन इस बीच जमकर हंगामा जरूर हुआ. प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि सिरमौर जिला में उनके कार्यकाल में यहां रहते हुए अभी तक पुरूवाला व माजरा थाना में दो मामले सामने आए और इन दोनों ही मामलों में कुल 7 आरोपियों को जेल में पहुंचाया गया. इसलिए लोग ये कतई न सोचे कि यदि किसी ने ऐसी घटना सिरमौर जिला की जद में की है, तो उस पर कार्रवाई नहीं होगी.

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

एसपी ने कहा कि कथित पशु कुर्बानी के मामले में जिस व्यक्ति पर आरोप लगे हैं और जिसके फोटो वायरल हुए है, उसकी सीडीआर लेकर टावर लोकेशन पता करने का आदेश दे दिया गया है. अगर आरोपी की लोकेशन यहां की पाई जा रही है, तो उस पर तुरंत एफआईआर होगी. साथ ही साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम भेजी जाएंगी. एसपी ने यह भी कहा कि यदि आरोपी ने इस घटना अपने गांव में अंजाम दिया है, तो उसको लेकर भी वह संबंधित एसपी के संपर्क है, वहां पर भी आरोपी की गिरफ्तारी और उस पर कार्रवाई को जिला प्रशासन और जिला पुलिस सुनिश्चित करवाएगी. यदि आरोपी ने इस घटना को यहां अंजाम दिया है, तो तुरंत उस पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी.

राजीव बिंदल ने भी की निंदा

वहीं, मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि नाहन में दुकान करने वाले उक्त व्यक्ति ने जिस तरह से तस्वीरें वायरल की है, उससे यहां के शांत माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए. कुल मिलाकर मंगलवार शाम सामने आए इस मामले के बाद हिंदू संगठनों, व्यापारियों व लोगों का बुधवार को जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा.

Last Updated : Jun 19, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details