बलौदाबाजारा: हिंदू रक्षा मंच ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया. रैली शामिल हिंदू संगठन के लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. नाराज लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. प्रदर्शन में शामिल लोग लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते दिखाई दिए.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों की रैली
अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में मार्च निकाला गया. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 3, 2024, 9:23 PM IST
हिंदू संगठनों की मांग: प्रदर्शन में शामिल हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले. वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार से बात करे. रैली में शामिल लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका को बढ़ाते हुए बांग्लादेश पर दबाव बनवाए. दरअसल इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदू समाज लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. बांग्लादेश सरकार पर आरोप है कि वो आंदोलन को कुचल रही है.
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन: प्रदर्शन में शामिल हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने एक सुर में बांग्लादेश में शांति कायम हो इसकी अपील की. अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिले इसकी व्यवस्था वहां की सरकार करे इसकी मांग भी की गई. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा.