दुर्ग : दुर्ग जिले के बैंक में साइबर ठगों ने ठगी की रकम जमा करवाई है.यहां खोले गए 111 खातों में देश के अलग-अलग राज्यों में हुई ठगी की रकम को जमा करवाया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस को गृह मंत्रालय के पोर्टल से मिली.पोर्टल से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है.
देश के अलग-अलग राज्यों में हुई ठगी: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने संचालित समनवय पोर्टल के द्वारा मूल एकाउंट खाता धारकों का अवलोकन करने पर पाया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित कर्नाटका बैंक शाखा ग्राउंड फ्लोर में है. जिसके 111 खाता धारकों के अकाउंट में अलग-अलग राज्यों में हुए साइबर ठगी की रकम जमा की गई है.इन खातों में कुल 86 लाख 33 हजार, 247 रुपए हैं. 111 बैंक खातों में अवैध रुप से लाभ अर्जित करने के लिए खातों का उपयोग किया गया है. इन खातों को लेकर अन्य राज्यों में ऑन लाइन शिकायत भी दर्ज की गई है.
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के शिकायत के आधार पर इन खाता धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.कर्नाटका बैंक के 111 खाता धारकों के खातों में कुल 86 लाख 33 हजार 247 रुपए अवैध रुप से मिले हैं. जांच की जा रही है. जांच के बाद में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी- पारस ठाकुर, मोहन नगर
इसे लेकर साइबर क्राइम की टीम खातों के लेने देन को लेकर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने किसी भी खाता धारक के खिलाफ नामजद कार्रवाई नहीं की है. लेकिन आने वाले समय में पुलिस खाता धारकों के आधार कार्ड समेत उनका डिटेल मंगाकर पूछताछ करेगी.
साथी के साथ मिलकर बेटी ने की ठगी, मां के दस्तावेजों से लिया 54 लाख का लोन
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट, सायबर पुलिस ने राजस्थान से दबोचा
छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने निजी फाइनेंस कंपनियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप