महासमुंद: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में महासमुंद को 29 स्वर्ण, 11 रजत और 4 कांस्य पदक सहित 44 पदक मिले. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
रायपुर में पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता: 15वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर ने किया. रायपुर के कोटा में स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में 3 से 5 जनवरी 2025 तक यह प्रतियोगिता हुई.
पैरा एथलेटिक्स में महासमुंद: जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ महासमुंद के अध्यक्ष निरंजन साहू ने बताया कि महासमुंद जिले के खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में विभिन्न खेलों में शामिल हुए. दृष्टिबाधित वर्ग टी 11 और अल्प दृष्टिबाधित वर्ग टी 12 में 100मीटर, 200मीटर, 400 मीटर दौड़, तवा फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद शामिल किए गए. दृष्टिबाधित वर्ग टी- 34, 42, 44, 47 में 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक और लंबी कूद को शामिल किया गया.
राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के परिणाम
⦁ दृष्टिबाधित वर्ग में लक्की यादव ने सीनियर पुरुष वर्ग में 400मीटर दौड़ में पहला और 1500 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया.
⦁ नोशन लाल पटेल ने जूनियर वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान और 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ तुषार गिरी गोस्वामी ने सब जूनियर वर्ग में 100मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ ईशान भोई ने जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एवं 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
⦁ भूपेंद्र पटेल ने टी 11 में 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
⦁ त्रिलोक ने सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान, लंबी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
⦁ नोहर लाल ध्रुव ने तवा फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
⦁ वरुण दीवान ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया
⦁ बालिका वर्ग में नीलम टंडन ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ ज्योति निषाद ने सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ डुमेश्वरी साहू ने सीनियर वर्ग में 100मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ देवमोति साव ने लंबी कूद में प्रथम स्थान एवं 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
⦁ प्रीति यादव ने लंबी कूद में प्रथम स्थान, गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ सोनम सबर ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
⦁ दृष्टिबाधित में जीतू ओगरे ने तवा फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
⦁ हेमा निषाद ने जूनियर वर्ग में गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ बाल मोती निषाद ने सीनियर वर्ग में भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ संगम निषाद ने सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ पुरुष सीनियर वर्ग में अनिल कुमार निषाद ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ धीरज कुमार ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एवं तवा फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
⦁ टी 44 में राजेश कुमार ने जूनियर बालक वर्ग में तवा फेंक में प्रथम स्थान एवं गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
⦁ मुकेश कुमार ने जूनियर बालक वर्ग में गोला फेंक में प्रथम स्थान एवं तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
⦁ तोरण यादव ने सीनियर पुरुष वर्ग में तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया.