नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल के बाहर काफी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर अस्पताल के सामने मुख्य बवाना सड़क को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर हॉस्पिटल की फैकल्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रोफेसर सलीम शेख पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेडिकल की छात्राओं के साथ अभद्रता की. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित मेडिकल छात्रों ने 22 फरवरी को रोहिणी नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की गई. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं ने कहा कि दिल्ली को संदेशखाली नहीं बनने देंगे. इसी नारे के साथ अलग अलग सामाजिक और हिन्दू संगठनों ने दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, पूरा मामला मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के साथ यौन उत्पीडन से जुड़ा है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने रोहिणी नॉर्थ थाने में यौन उत्पीडन को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. छात्राओं ने अंबेडकर हॉस्पिटल में बतौर प्रोफेसर सलीम शेख पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेडिकल की छात्राओं के साथ अभद्रता की. इसी के विरोध में अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने अपना आक्रोश दिखाया. इस दौरान लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई.