झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हवलदार की हत्या पर राजनीतिः मेरे वहां जाने से पहले पुलिस चौहान हेंब्रम के परिवार वालों को उठाकर लेकर गया और घर को लॉक कर दिया- हिमंता - Himanta Biswa Sarma - HIMANTA BISWA SARMA

Himanta Biswa Sarma targeted Hemant government. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा आज हजारीबाग में मारे गये हवलदार के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके लिए वे देवघर एयरपोर्ट से गिरिडीह के लिए रवाना हो रहे हैं.

Himanta Biswa Sarma will meet family members of havildar murdered in Hazaribag
देवघर एयरपोर्ट पर असम सीएम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 10:44 AM IST

देवघर: 11 अगस्त को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चौहान हेंब्रम नामक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को निशाने पर लिया है. गिरिडीह जाने के क्रम में रांची से देवघर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया के साथ बात की.

हवदार की हत्या पर हेमंत सरकार पर निशाना साधते असम सीएम (ETV Bharat)

असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वे आज हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से मुलाकात करने के लिए गिरिडीह जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है कि झारखंड में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ना तो पीड़ित परिवार से मिलने जाती है और ना ही मुजरिम को पकड़ने का काम कर रही है. सरकार के इस रवैया से यह पता चलता है कि झारखंड की हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करने को मजबूर है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कड़े तेवर में सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के आदिवासी लगातार तुष्टीकरण की राजनीति के शिकार हो रहे हैं. उन्होने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा की अगर सरकार आदिवासियों के प्रति सजग रहती और उनके हितों के बारे में सोचती तो अपराधी आज पुलिस के हाथों में होते. लेकिन सरकार सिर्फ अपने फायदे को देखते हुए राजनीति कर रही है इसीलिए अपराधी शाहिद अंसारी अब तक पुलिस के हाथों से फरार है.

वहीं उन्होंने कहा कि जब भी वह संथाल परगना में आते हैं तो यहां की पुलिस उन्हें कहीं भी जाने से रोकने का प्रयास करती है. इसी प्रकार का प्रयास आज भी किया गया है. उन्होंने कहा कि जब वह गिरिडीह के लिए निकल रहे हैं तो उन्हें जानकारी मिली है कि गिरिडीह पुलिस ने चौहान हेंब्रम के घर के सभी सदस्यों को लेकर हजारीबाग चली गई है. जिला प्रशासन को यह डर है कि अगर भाजपा के नेता पीड़ित परिवार से मिलते हैं तो कई कमी खामियां देखने को मिल सकती है. इसीलिए उनके आने से पहले ही पीड़ित परिवार को नौकरी के नाम पर हजारीबाग लेकर चले गए. बता दें कि हिमंता बिस्वा सरमा चौहान हेंब्रम के परिजनों से मिलने के बाद रांची के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि चौहान हेंब्रम को शाहिद अंसारी नामक एक कैदी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मार कर फरार हो गया. इस घटना के बारे में बताया जाता है कि धनबाद का रहने वाला एक कुख्यात कैदी शाहिद अंसारी पिछले कई दिनों से हजारीबाग जेल में बंद था. पिछले दिनों उसकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान शाहिद अंसारी ड्यूटी पर तैनात हवलदार चौहान हेंब्रम की गला रेत कर हत्या कर अस्पताल से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग केंद्रीय कारा अधीक्षक के ऊपर जांच का आदेश, हवलदार की हत्या पर जागा प्रशासन - Murder of Havildar

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में हवलदार की हत्या कर सजायाफ्ता कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Prisoner killed constable

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ होगी बड़ी लड़ाई, आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या हो रही कम-हिमंता - Assam CM Himanta Biswa Sarma

Last Updated : Aug 17, 2024, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details