झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन घुसपैठियों के सरदार, दुमका में बोले हिमंता बिस्वा सरमा

दुमका में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

Himanta Biswa Sarma
लोगों को संबोधित करते हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

दुमका : बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और आक्रामक हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि झारखंड में चुनाव के बाद जब हमारी सरकार आएगी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को एक-एक करके बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए अवैध रूप से संथाल परगना में आकर यहां की आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं और आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं.

असम के सीएम ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो कानून बनाया जाएगा कि जो भी आदिवासी महिला घुसपैठिए से शादी करेगी, उसके बच्चों को आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जाएगा. अगर स्थानीय आदिवासी समाज उस महिला के विवाह को मंजूरी नहीं देता है तो उसे मुखिया आदि का चुनाव भी नहीं लड़ने दिया जाएगा. असम के मुख्यमंत्री ने ये बातें दुमका में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. यह चुनावी सभा दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों से शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर, जामा से सुरेश मुर्मू और दुमका से सुनील सोरेन के नामांकन के अवसर पर आयोजित की गई थी.

लोगों को संबोधित करते हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

'हेमंत सोरेन घुसपैठियों के सरदार'

अपने संबोधन में हिमंता बिस्वा सरमा ने यहां तक ​​कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन घुसपैठियों के नेता हैं. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में लगातार घुसपैठिए आ रहे हैं, इनकी संख्या करीब 20% हो गई है. इसके बावजूद हेमंत सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं. अब हेमंत सोरेन आदिवासियों के नेता नहीं बल्कि घुसपैठियों के सरदार बन गए हैं. यह इस क्षेत्र के लिए बहुत खतरनाक है, लेकिन जिस तरह से हमने असम में बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की, वैसी ही कार्रवाई यहां भी की जाएगी.

'एक घंटे में कर दूंगा आलमगीर और इरफान अंसारी का हिसाब'

हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन में कहा कि इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के बारे में अभद्र टिप्पणी की है. सीएम को उन्हें घसीटकर जेल भेजना चाहिए था लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वहां भी वोट बैंक का सवाल है. उन्होंने यह भी कहा कि आलमगीर आलम के पास अवैध रूप से करोड़ों रुपये पाए गए. इसके बावजूद कांग्रेस ने उनकी पत्नी को टिकट दिया जो दर्शाता है कि इस लूट में सभी शामिल हैं. असम के सीएम ने कहा कि उनके खिलाफ जो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई. अगर इस कार्रवाई की जिम्मेदारी मुझे मिलती है तो आलमगीर आलम और इरफान अंसारी से हिसाब बराबर करने में मुझे एक घंटा भी नहीं लगेगा.

'युवाओं के साथ हेमंत सरकार कर रही है विश्वास घात'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है, कोई भी परीक्षा सही तरीके से नहीं ली गई, हमेशा प्रश्न पत्र लीक होते रहे. हमारी सरकार बनी तो जिसने भी प्रश्न पत्र लीक किया है, उसे बाहर निकालकर जेल भेजा जाएगा. सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही हम सीजीएल परीक्षा रद्द करेंगे और दो महीने के अंदर सीजीएल परीक्षा आयोजित करेंगे. भाजपा सरकार के शपथ लेने के पहले दिन से ही हम गोगो दीदी योजना का काम शुरू करेंगे और झारखंड की हर मां-बहू के खाते में 2100 रुपये पहुंचाने का काम करेंगे. झारखंड के 21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा के मान मनौवल का दिखा असर, बागी कमलेश राम करेंगे त्याग, वापस लेंगे नामांकन

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस हर चुनाव में बेच देती है 20% टिकट! जानें, किसने दिया ये बयान

Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव की नहीं है कोई ब्रांड वैल्यू, सीएम हेमंत के चरण में पड़े रहे, बेइज्जती से हुए एक्सपोज, हिमंता बिस्वा ने ली चुटकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details