मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल सीट पर हिमाद्री सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली महिला सांसद - Himadri Singh Won From Shahdol - HIMADRI SINGH WON FROM SHAHDOL

शहडोल लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने एक बार फिर जीत हासिल की. हिमाद्री सिंह जीतकर दूसरी बार सांसद बनेंगी. हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को का हराया है.

HIMADRI SINGH WON FROM SHAHDOL
शहडोल सीट पर हिमाद्री सिंह ने रचा इतिहास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 7:43 PM IST

शहडोल।शहडोल लोकसभा सीट में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने इतिहास बना दिया है. इस आदिवासी लोकसभा सीट पर वो कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक किसी भी महिला प्रत्याशी ने नहीं किया है. हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को को कई लाख वोट के अंतर से हराने में कामयाब रहीं.

हिमाद्री सिंह ने रचा इतिहास

शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी बहुल सीट है. इस सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने एक बार फिर से इतिहास बना दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल मार्को को कई लाख वोट के अंतर से हरा दिया है. हिमाद्री सिंह ने 3 लाख 97, 340 मतों के अंतर से इस बार जीत दर्ज की है. बीजेपी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को 7 लाख 1,143 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को को 3,13,803 वोट मिले. इतना ही नहीं नोटा में भी 19,361 वोट पड़े. इस तरह से एक बार फिर से हिमाद्री सिंह ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. शहडोल लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद बनने में कामयाब रहीं. हिमाद्री सिंह ने अपने इस जीत की खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया में हिमाद्री सिंह ने लिखा यह जीत पूरे शहडोल लोकसभा क्षेत्र वासियों की है.

ऐसा करने वाली पहली महिला सांसद

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने ऐतिहासिक जीत के बाद शहडोल लोकसभा सीट में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ता जगह-जगह जश्न मना रहे हैं, तो वहीं हिमाद्री सिंह ने भी इतिहास बना दिया है. शहडोल लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाली हिमाद्री सिंह अब पहली महिला सांसद हो गई हैं. इससे पहले लगातार दो बार इस लोकसभा सीट से कोई भी महिला सांसद नहीं जीत सकी थी, लेकिन हिमाद्री सिंह लगातार दूसरी बार वह भी कई लाख वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली पहली महिला सांसद बन गई हैं और इतिहास बना दिया है.

यहां पढ़ें...

इंदौर सीट पर बना देश का कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड, भाजपा के शंकर लालवानी पर जमकर बरसे वोट

नहीं टूटी जीत की आस! दिग्विजय सिंह बोले- तो भाजपा में अंदरूनी लड़ाई शुरु हो जाएगी

पिछली बार कितने वोट से जीतीं

बता दें की साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हिमाद्री सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की थी और इतिहास बनाया था. इस बार भी कुछ ऐसा ही उनका अंदाज देखने को मिला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस की प्रमिला सिंह को 4 लाख 3,33 वोट के अंतर से हराया था, लेकिन इस बार पिछली बार की तुलना में भले ही कुछ कम वोट रहे, लेकिन 3,97,340 वोट के अंतर से जीतने में कामयाब रहीं. हिमाद्री की जीत के बाद उनके कार्यकर्ता जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details