शिमला:हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में बहुत कम बारिश देखने को मिली है. भले ही आज शिमला समेत अन्य जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन अभी इस सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक इस सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान है. 18 अक्टूबर के बाद मौसम खराब होगा. 19 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसके बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.
वहीं, इस महीने मानसून की विदाई के बाद अक्टूबर में सूखे जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद इस माह में अब तक 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1 से 13 अक्टूबर तक प्रदेश के 12 जिलों में से 7 जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है, जबकि 3 जिलों में 95 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. इस माह में अब तक प्रदेश में 0.7 मिलीमीटर बादल ही बरसे हैं. किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. मंडी में 3.7 मिलीमीटर और ऊना में सबसे अधिक बारिश 8.6 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
औसत अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक