शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर फिर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 11 मार्च से 14 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले या मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, प्रदेश में बीते करीब एक हफ्ते से मौसम साफ रहा है. जिससे तापमान में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
एवलांच की खतरा
शनिवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा. इसके साथ आज रविवार को भी मौसम साफ रहने की ही संभावना है, लेकिन सोमवार 11 मार्च से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और भारी बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं, मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कुछ हिस्सों में एवलांच को लेकर भी आशंका जताई गई है. बता दें कि बीते दिनों, मनाली, किन्नौर और लाहौल स्पीति में एवलांच हुआ था.
पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके कारण 11 मार्च से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई गई है. निचले व मैदानी इलाको में जहां तेज हवाओं और गर्जना के साथ भारी बारिश की आशंका है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
लाहौल घाटी में बर्फबारी से बढ़ती मुश्किलें
गौरतलब है कि बीते दिनों लाहौल स्पीति और मनाली में हुई बर्फबारी के कारण ज्यादा सड़कें बुरी तरह से प्रभावित हैं. जिले की अधिकतर सड़कें बंद हो गए हैं. बारिश बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे भी प्रभावित हुए हैं. लाहौल घाटी की सड़कों पर आवाजाही बिल्कुल ठप हैं. सड़कों पर जमा बर्फ के कारण रास्ते बिल्कुल बंद है. जिसके चलते घाटी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बीते रोज शनिवार को भी लाहौल घाटी से 2 मरीज को एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया, क्योंकि बर्फबारी के बाद से सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं:Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इस दिन से मौसम लेगा करवट, भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर Alert जारी