हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आखिर कब होगी हिमाचल प्रदेश में बारिश, जानिए मौसम विभाग क्या कह रहा है - हिमाचल प्रदेश वेदर

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इंद्र भगवान अभी अपनी कृपा बरसाने के मूड में नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मतलब अभी पांच दिनों तक फिर लोगों के हाथ मायूसी ही लगेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather, Himachal Pradesh Snowfall
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 10:05 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का लोग इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि 26 जनवरी से फिर से मौसम करवट बदलने वाला है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

रविवार को शिमला सहित प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में धूप खिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन के कई क्षेत्रों घना कोहरा पड़ने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी हुआ है. मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते ठंड में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. कई जिलों में दिन के 12 बजे तक भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे हैं.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट भी में जारी किया गया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम रहेगी. ऐसे में लोगों को इतिहास बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26 जनवरी से मौसम करवट बदल सकता है. जिसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 महीने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. इस बार विंटर सीजन में काफी कम बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. बर्फबारी केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर ही हुई है. मौसम विभाग की माने तो इस बार जनवरी महीने में बर्फबारी की काफी कम संभावना है. हालांकि फरवरी महीने में भी बर्फबारी होती है.

ये भी पढ़ें-कल 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के साथ करें Hanuman की अराधना, क्योंकि बिना हनुमान के नहीं मिलते Ram

ABOUT THE AUTHOR

...view details