कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बिजली महादेव रोपवे पर कार्य शुरू किया गया है, लेकिन कार्य शुरू होने से पहले ही यह बिजली महादेव रोपवे विवादों में घिर गया है. बिजली महादेव रोपवे को लेकर खराहल और कशावरी फाटी के लोग अब विरोध में उतर आए हैं. प्रदर्शनकारी ग्रामीण देव आदेश की बात कहते हुए रोपवे को राज्य सरकार से रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों ने ढालपुर में विरोध प्रदर्शन किया था.
बिजली महादेव रोपवे के निर्माण प्रक्रिया में अब सरकार द्वारा तेजी लाई जा रही है. ऐसे में एक बार फिर से सोमवार को कशावरी फाटी के सैकड़ों लोगों ने ढालपुर में धरना प्रदर्शन किया. हालांकि आज घाटी में मौसम खराब रहा, उसके बावजूद भी लोग सड़कों पर उतरे और अपना रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा जब देवता बिजली महादेव ने इस रोपवे निर्माण के बारे में अपनी मनाही जग जाहिर की है तो, क्यों सरकार और प्रशासन रोपवे लगाने की जिद पर अड़ा हुआ है.
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा देवता बिजली महादेव जिला कुल्लू के आराध्य देवता हैं. उनके द्वारा जो देव वाणी कही गई है, उसका ग्रामीणों के द्वारा हर हाल में सम्मान किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीणों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को कई बार ज्ञापन भी भेजा है, लेकिन सरकार ग्रामीण की मांगों पर कोई गौर नहीं कर रही है. ऐसे में अब ग्रामीणों ने भी तय कर लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए. वे हर हाल में बिजली महादेव रोपवे का विरोध करेंगे.