लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में अब मौसम साफ है. निचले इलाकों में भी अब मौसम खुलने के बाद तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में पर्यटन स्थलों की तरफ भी सैलानी रुख कर रहे हैं. वहीं, लाहौल-स्पीति में भी दो महीने के बाद सैलानियों ने लाहौल घाटी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख शुरू कर दिया है. सैलानी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू पहुंचना शुरू हो गए हैं.
बर्फीली वादियों में बढ़ी पर्यटकों की आमद
वहीं, लाहौल के पर्यटन स्थल इन दिनों तीन से चार फीट बर्फ से ढके हुए हैं. यह बर्फ भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बर्फीली वादियों में आकर सैलानी मिनी स्विट्जरलैंड की वादियों का मजा ले रहे हैं. लाहौल स्पीति प्रशासन द्वारा फोर व्हीलर के माध्यम से सैलानियों को लाहौल घाटी आने की अनुमति दी गई है. जिसके चलते अब सिस्सू में भी रौनक बढ़ गई है.इसके अलावा मनाली के साथ लगते सोलंग नाला में भी सैलानी बर्फ के बीच खेलने का मजा ले रहे हैं और फोर व्हीलर से ही सैलानियों को सोलंगनाला से आगे भेजा जा रहा है.
लाहौल घाटी की बर्फीली वादियां आवाजाही के लिए समय सीमा तय
लाहौल के पर्यटन कारोबारी ने बताया कि दो माह के बाद अब अटल-टनल, रोहतांग होते हुए सैलानी सिस्सू आ रहे हैं, क्योंकि यहां पर पहले धार्मिक त्योहार होने के चलते सैलानियों की आवाजाही बंद रही और उसके बाद बर्फबारी के कारण भी काफी दिनों तक गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पाई. ग्रामीण राजेश, जगदीश, ताशी का कहना है कि अब आने वाले दिनों में सिस्सू में जहां सैलानियों की आमद बढ़ेगी. इसके अलावा सैलानी कोकसर व अन्य इलाकों का रुख भी करेंगे. लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा सैलानियों के आने के लिए भी समय तय किया गया. दोपहर 3:00 बजे तक सैलानियों को वापस मनाली की ओर लौटना होगा.
वहीं, एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि सैलानी सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक अटल टनल व उसके साथ लगते इलाकों में घूम सकते हैं. 3:00 बजे तक उन्हें वापस मनाली का रुख करना होगा, ताकि उन्हें बर्फ के कारण किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में 2 दिनों तक साफ रहेगा मौसम, 21 मार्च से बदलेगा वेदर, येलो अलर्ट जारी