शिमला:देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हवा बहुत जहरीली हो गई है. जिससे लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली की इस जहरीली हवा से राहत पाने के लिए लोग अब पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. दिल्ली के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में एयर क्वालिटी बहुत बेहतर है. एक तरफ जहां दिल्ली समेत अन्य शहरों में हवा बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन हिमाचल में इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिला है.
शिमला में 70% पहुंची ऑक्युपेंसी
हिमाचल के शहरों में वायु गुणवत्ता काफी बेहतर है. ऐसे में दिल्ली सहित मैलानी क्षेत्र से काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां पर आकर पर्यटक सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. शिमला में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. पर्यटकों के आने से शिमला शहर में होटल पैक है. काफी समय के बाद शिमला में होटल में ऑक्युपेंसी भी 70 फीसदी तक पहुंच गई है.