हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 17 IAS को मिला प्रमोशन का तोहफा, जानें कितने अधिकारियों को मिला सेक्रेटरी रैंक - HIMACHAL IAS PROMOTIONS

सुखविंदर सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. जानें कितने अधिकारियों को सेक्रेटरी रैंक मिला.

17 IAS को मिला प्रमोशन का तोहफा
17 IAS को मिला प्रमोशन का तोहफा (CONCEPT IMAGE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:03 PM IST

शिमला:हिमाचल में एक साथ 17 IAS अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बुधवार को प्रमोशन का आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेशों के मुताबिक 4 IAS अधिकारियों को सेक्रेटरी रैंक दिया गया हैं. इसमें IAS रोहन चंद ठाकुर, मानसी सहाय ठाकुर, राज किशन पुरथी और विनोद कुमार पदोन्नति के बाद सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी बन गए हैं. अब इन अधिकारियों को लेवल-14 का पे स्केल दिया जाएगा.

इनमें वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही IAS अधिकारी मानसी सहाय ठाकुर को परफॉर्मा आधार पर पदोन्नति मिली है. प्रदेश सरकार से प्रमोशन के आदेश मिलने के बाद अभी इन अधिकारियों को नई नियुक्ति के आदेश नहीं मिले हैं. ऐसे में ये अधिकारी वर्तमान में अपने पद सेवाएं देते रहेंगे.

आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा (नोटिफिकेशन)
आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा (नोटिफिकेशन)
आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा (नोटिफिकेशन)

वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 4 IAS अधिकारियों को लेवल-13 देने के आदेश जारी किए हैं. इसमें डॉ. रिचा वर्मा, राकेश कुमार प्रजापति, हरिकेश मीणा व राजेश्वर गोयल को लेवल-13 का पे स्केल दिया गया है. इन्हें एक जनवरी 2025 से प्रमोशन मिला है. इसके अतिरिक्त 9 IAS को लेवल-12 पे स्केल दिया गया है. इसमें डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश, अनुराग चंद्र, अमित कुमार शर्मा, जतिन लाल, गंधर्व राठौर, राहुल कुमार, सोनाक्षी सिंह तोमर, विजय कुमार और मनोज कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में इस दिन होगा अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट, अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान

ये भी पढ़ें:बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, बोले- सीएम सुक्खू को लोगों से करना चाहिए...

ABOUT THE AUTHOR

...view details