शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार निगम को आत्मनिर्भर एवं आय व्यवहार्य बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है. राज्य सरकार और निगम के प्रयासों से इस साल के पहले आठ माह में निगम की आय में ₹63.47 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई है.
सीएम सुक्खू ने कहा, "राज्य सरकार निगम को हर महीने लगभग ₹60 करोड़ का अनुदान जारी कर रही है. पिछले दो वर्षों से निगम द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन एवं पेंशन के भुगतान सुनिश्चित किए जा रहे हैं. हिमाचल में परिवहन के सीमित साधन हैं. इस स्थिति में निगम राज्य की जीवन रेखा की तरह कार्य कर रहा है. प्रतिदिन निगम की बसों के माध्यम से लगभग पांच लाख लोग यात्रा करते हैं".
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को 2026 तक देश का हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार एचआरटीसी को ‘ग्रीन एचआरटीसी’ में बदलने की दिशा में कार्य कर रही है. निगम ग्रीन हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए राज्य के पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. निगम की डीजल बसों के पूरे बेड़े को ई-बसों से परिवर्तित किया जा रहा है. राज्य सरकार एचआरटीसी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए ₹327 करोड़ आवंटित किए हैं.