धर्मशाला: हिमाचल में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिला कांगड़ा का है. यहां पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर जमानाबाद रोड इच्छी में शनिवार देर रात कार और लग्जरी बस में टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य कार सवार घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कार के उड़े परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लग्जरी बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी और कार मटौर की तरफ से गगल आ रही थी. इसी दौरान जमानाबाद रोड इच्छी में दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इलाज के दौरान 2 की मौत