शिमला:हिमाचल हाईकोर्ट में राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. ये याचिका राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने दायर की है, जिसमें प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. राज्यसभा चुनाव के मामले में प्रतिवादी बनाए गए राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन के वकील ने मनेंद्र सिंह ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से दाखिल की गई याचिका को खारिज करने की दलीलें दी. जिस पर कल फिर से केस पर सुनवाई होगी. इस केस में शुक्रवार को याचिकाकर्ता अभिषेक मनु सिंघवी की और से कोर्ट में बहस की जाएगी.
ये है पूरा मामला:हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट के लिए इसी साल 27 फरवरी को मतदान हुआ था, लेकिन क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस के पास 40 विधायकों का संख्या बल होने पर भी पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन से चुनाव हार गए. हुआ ये था कि राज्यसभा चुनाव में 40 में से कांग्रेस के 6 विधायकों पार्टी से बगावत करते हुए क्रॉस वोटिंग कर दी. इस चुनाव में तीन निर्दलीय विधायकों का भी भाजपा को समर्थन मिला. जिस कारण कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को 34-34 वोट मिले.