हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर कार्यालय के बाहर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों का आज क्रमिक अनशन का चौथा दिन है. इस दौरान अभ्यर्थी परिणाम दो या जहर दो की तख्तियां लेकर धरने पर डटे रहे. करीब 5600 अभ्यर्थियों का परिणाम पिछले चार सालों से लटका हुआ है. इसी के चलते अब अभ्यर्थियों ने हमीरपुर में कार्यालय के बाहर तंबू गाड़ कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. जेओए आईटी अभ्यर्थियों में एक महिला अभ्यर्थी अपने छह माह के बच्चे के साथ क्रमिक अनशन पर भी बैठी हुई है. इस दौरान महिला अभ्यर्थी ने जेओए आईटी का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की.
वहीं, इस मामले में राज्य चयन आयोग को भर्ती को कुछ माह पूर्व ही सौंपा गया है. जून माह में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया है. ऐसे में अब अभ्यर्थियों की मांग है कि विभागों का आवंटन भी जल्द से जल्द किया जाए. इस पोस्ट कोड के तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में जेओए आईटी के 1855 पद भरे जाएंगे. ऐसे में विभागों का आवंटन करने के लिए भी आयोग को खूब मशक्कत करनी पड़ रही है.