हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 माह के बच्चे के साथ धरने पर बैठी महिला अभ्यर्थी, JOA IT रिजल्ट में देरी से नाराज युवाओं का क्रमिक अनशन जारी - JOA IT candidates protest

JOA IT Candidates Protest In Hamirpur: हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर JOA IT पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर हैं. इन अभ्यर्थियों में एक महिला अपने 6 माह के बच्चे के साथ अनशन पर बैठी दिखी. अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा जहर दे दो या फिर रिजल्ट घोषित करो.

JOA IT Candidates Protest In Hamirpur
JOA IT अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 5:07 PM IST

JOA IT अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन जारी (ETV Bharat)

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर कार्यालय के बाहर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों का आज क्रमिक अनशन का चौथा दिन है. इस दौरान अभ्यर्थी परिणाम दो या जहर दो की तख्तियां लेकर धरने पर डटे रहे. करीब 5600 अभ्यर्थियों का परिणाम पिछले चार सालों से लटका हुआ है. इसी के चलते अब अभ्यर्थियों ने हमीरपुर में कार्यालय के बाहर तंबू गाड़ कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. जेओए आईटी अभ्यर्थियों में एक महिला अभ्यर्थी अपने छह माह के बच्चे के साथ क्रमिक अनशन पर भी बैठी हुई है. इस दौरान महिला अभ्यर्थी ने जेओए आईटी का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की.

वहीं, इस मामले में राज्य चयन आयोग को भर्ती को कुछ माह पूर्व ही सौंपा गया है. जून माह में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया है. ऐसे में अब अभ्यर्थियों की मांग है कि विभागों का आवंटन भी जल्द से जल्द किया जाए. इस पोस्ट कोड के तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में जेओए आईटी के 1855 पद भरे जाएंगे. ऐसे में विभागों का आवंटन करने के लिए भी आयोग को खूब मशक्कत करनी पड़ रही है.

क्रमिक अनशन पर बैठे हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले चार सालों से जेओए आईटी का परीक्षा परिणाम लटकाया हुआ है. हर बार परिणाम निकालने के लिए अगले सप्ताह का वक्त कह कर टाला जा रहा है. अभ्यर्थियों ने साफ तौर पर कहा कि इस बार क्रमिक अनशन शुरू किया है और जब तक परिणाम घोषित नहीं किया जाता है, तब तक अनशन पर डटे रहेंगे.

वहीं, अपने छह माह के बच्चे के साथ क्रमिक अनशन पर बैठी महिला ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी परिणाम निकालने के लिए आदेश दिए थे. लेकिन फिर भी परिणाम को नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा कि परिणाम नहीं निकलने से सभी अभ्यर्थी सड़कों पर बैठकर क्रमिक अनशन कर रहे है.

ये भी पढ़े:JOA IT अभ्यर्थियों ने राज्य चयन आयोग के बाहर गाड़े तंबू, रिजल्ट में देरी से नाराज युवाओं ने शुरू किया क्रमिक अनशन

Last Updated : Jul 23, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details