शिमला: इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं. पुलिस विभाग में भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए नवरात्रि में शुभ समाचार आ रहा है. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग 1250 से अधिक पदों पर भर्ती करेगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर एक बदलाव देखने को मिलेगा. अब इस भर्ती को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की बजाय ड्रग एब्यूज यानी नशे की बुराई के खिलाफ कमांडो फोर्स के जवानों की भर्ती कहा जाएगा. यानी पदनाम कमांडो फोर्स होगा न कि पुलिस कांस्टेबल. बाकी शर्तें वही रहेंगी.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद लोकसेवा आयोग से पुलिस विभाग ने फाइल मंगवा कर पदनाम बदलने की प्रक्रिया पूरी की है. अब लोकसेवा आयोग अक्टूबर के पहले पखवाड़े की शुरुआत में ही पदों को विज्ञापित करेगा. बड़ी बात ये है कि भर्ती होने वाले युवक और युवतियां कमांडो फोर्स का हिस्सा कहलाएंगी और उनकी भर्ती डोप टेस्ट सफलता से पास होने के बाद ही होगी. इस बार पहली दफा ये डोप टेस्ट जोड़ा गया है. कारण ये है कि जिन युवा कमांडो फोर्स के सदस्यों ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ना है, वो खुद इसका शिकार नहीं होने चाहिए.
एक साल से देख रहे थे राह:हिमाचल प्रदेश के युवा एक साल से इस भर्ती की राह देख रहे थे. राज्य सरकार ने 14 सितंबर 2023 को पहले 1226 पद भरने को लेकर कैबिनेट मीटिंग में निर्णय किया था. फिर पदों की संख्या भी बढ़ाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई. महिलाओं के लिए कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर तीस फीसदी किया गया. पहले ये भर्ती पुलिस विभाग खुद करता था, लेकिन जयराम सरकार के समय धांधली होने के बाद फैसला लिया गया कि भर्ती लोकसेवा आयोग को दी जाए.