हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, जानें कैसे पता करें 22-23 जून की परीक्षा के लिए रोल नंबर और एग्जाम सेंटर - HP Education Board website crash - HP EDUCATION BOARD WEBSITE CRASH

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट सर्वर डाउन होने की वजह से क्रैश हो गया है. चार दिन से वेबसाइट पूरी तरह से बंद है. इसलिए अब अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर पर रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी भेजी जाएगी.

HP EDUCATION BOARD WEBSITE CRASH
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:30 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट सर्वर डाउन होने से क्रैश हो गया है. ऐसे में 22 और 23 जून को होने वाली जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी टेट की परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को रोल नंबर मोबाइल पर भेजा जाएगा. 20 जून से रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी उनके मोबाइल फोन नंबर पर भेजी जाएगी. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 22 और 23 जून को जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल और एलटी की परीक्षाएं करवाई जानी है. जेबीटी टेट 22 जून को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक होगा.

बता दें कि धर्मशाला शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है. जिसके चलते वेबसाइट क्रैश हो गई है. चार दिन से वेबसाइट पूरी तरह से बंद पड़ी है. जिससे लाखों अभ्यर्थियों के एग्जाम का जिम्मा संभालने के लिए शिक्षा बोर्ड की सभी अपडेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है. जिसके चलते अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और एग्जाम सेंटर ही नहीं जान पा रहे हैं.

22 जून को होने वाली परीक्षा में 7787 अभ्यर्थी 59 सेंटरों में एग्जाम देंगे. सायं कालीन सत्र में 2 से साढ़े 4 बजे तक शास्त्री परीक्षा होगी. जिसमें 1539 अभ्यर्थी 49 सेंटर में परीक्षा देंगे. साथ ही 23 जून को नॉन मेडिकल की 10 से साढ़े 12 बजे तक 8339 छात्रों की 63 केंद्रों में परीक्षा होगी. वहीं, भाषा अध्यापक एलटी की सांय के सत्र 2 से साढ़े 4 बजे तक 3442 परीक्षार्थी 45 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे.

अब अभ्यर्थियों को वीरवार को उनके ऑनलाइन आवेदन के तहत उनके रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी एसएमएस में उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी. इतना ही नहीं मोबाइल नंबर में लिंक भी भेजा जाएगा, ताकि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें. अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, जो कि ऑनलाइन अपलोड किया हो और आधार कार्ड या कोई भी फोटो सहित आईडी प्रूफ भी ला सकेंगे.

इस संबंध में शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों को रोल नंबर उनके मोबाइल नंबर में लिंक के माध्यम से भेजे जाएंगे, ताकि परीक्षाओं के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न आए.

ये भी पढे़ं: इस जिला की महिलाओं के लिए CM ने जारी किए ₹3.27 करोड़, सम्मान निधि का मिला लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details