शिमला: हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव बुधवार को होंगे. हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस साल 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों की क्रॉस वोटिंग और 3 निर्दलीय विधायकों के बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने के बाद प्रदेश में ऐसा सियासी उबाल आया कि महज 40 दिन के भीतर प्रदेश में दूसरी बार उपचुनाव की वोटिंग हो रही है. छह कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद 1 जून को लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव की भी वोटिंग इन सीटों पर हुई. जबकि 3 निर्दलीयों के इस्तीफे के बाद बीजेपी ज्वाइन करने के कारण अब इन तीन सीटों पर भी वोटिंग होने वाली है.
13 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद
इन तीन विधानसभा सीटों में कुल 259340 मतदाता हैं जो 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. तीनों विधानसभा में कुल 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 6523 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु के हैं. जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334 और 100 वर्ष या उससे अधिक के 72 मतदाता हैं. 2390 दिव्यांग वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
देहरा में सबसे दिलचस्प है जंग
वैसे तो हिमाचल के सियासी गलियारों से लेकर जनता के बीच तीनों सीटों की चर्चा है लेकिन सबसे ज्यादा नजरें देहरा के दंगल पर टिकी हैं. दरअसल देहरा सीट पर चुनाव को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने दिलचस्प बना दिया है. क्योंकि वो इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है. उन्हें सीधी टक्कर बीजेपी के होशियार सिंह से मिल रही है जो दो बार देहरा से विधायक रहे हैं. मार्च महीने तक वो निर्दलीय विधायक थे लेकिन अब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कमलेश ठाकुर पहली बार चुनाव मैदान में हैं तो होशियार सिंह 2017 के बाद 2022 में भी विधानसभा पहुंचे थे. 2022 में कांग्रेस उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश शर्मा का टिकट काटकर पार्टी ने कमलेश ठाकुर को अपना उम्मादवीर बनाया है.
हमीरपुर में भी सीएम की साख दांव पर
उधर हमीरपुर विधानसभा सीट पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की साख दांव पर है. देहरा से पत्नी चुनाव लड़ रही हैं तो हमीरपुर उनका गृह क्षेत्र है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार आशीष शर्मा हैं. जो करीब 3 महीने पहले तक निर्दलीय विधायक थे, इस्तीफा देकर कमल थामने के बाद डेढ साल में दोबारा उम्मीदवार बनकर खड़े हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर 2022 में उम्मीदवार रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा पर दांव खेला है. 2022 में आशीष ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पुष्पेंद्र वर्मा को 12,899 वोट से हराया था. देखना होगा कि क्या इस बार मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने का फायदा कांग्रेस को मिल पाएगा ? वैसे 1 जून को जिन 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था उनमें से 2 सीटें हमीरपुर जिले से ही थीं. इनमें से कांग्रेस एक सीट ही अपने नाम कर सकी थी.