शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों और पशुपालकों के लिए बड़े ऐलान किए हैं.
हिमाचल बजट में कृषि क्षेत्र को सौगात गेहूं और मक्की पर MSP
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत हिमाचल सरकार प्राकृतिक खेती से उगाया गया 20 क्विंटल अनाज MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. प्रदेश सरकार 40 रुपये प्रति किलो आधार पर गेहूं और 30 रुपये प्रति किलो आधार पर मक्की की खरीद करेगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि इस मामले में हिमाचल सरकार का MSP देश में सर्वाधिक है.
हिमाचल प्रदेश के बजट में बड़ी घोषणाएं राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना
मुख्यमंत्री ने बजट में कृषि सेक्टर के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना का ऐलान किया है. हर पंचायत से 10 किसानों को जहर मुक्त खेती अभियान से जोड़ा जाएगा ताकि प्राकृतिक कृषि को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा सके.
बजट में पशुपालकों को सौगात गाय-भैंस के दूध का MSP तय
सुखविंदर सुक्खू ने अपने बजट भाषण में पशुपालकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम सुक्खू ने ऐलान किया कि सरकार 1 अप्रैल 2024 से गाय का दूध 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल देश का पहला राज्य है जिसने दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है. इससे प्रदेश में पशु पालकों का फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अगर पशु पालकों को बाजार में तय MSP से अधिक दाम मिलते हैं तो वो बाजार में दूध बेच सकते हैं. इसके अलावा अप्रैल 2024 से दूध उत्पादकों से ली जाने वाली मार्केटिंग फीस भी माफ करने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढे़ं:21 साल पुरानी ऑल्टो कार से सीएम सुक्खू पहुंचे विधानसभा, दूसरी बार पेश कर रहे Budget