हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 मई से पहले आएगा 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, तैयारी में जुटा HPBOSE, बढ़ाए गए पेपर चेकिंग सेंटर्स - HP Board of School Education

HPBOSE Board Result Date: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार 10वीं और 12वीं का 15 मई से पहले रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है. इसको लेकर बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत पेपर चेकिंग सेंटर बढ़ाए गए हैं. बोर्ड मई के दूसरे सप्ताह तक सर्टिफिकेट डीजी लॉकर में अपलोड करने की तैयारी में है.

तैयारी में जुटा HPBOSE
तैयारी में जुटा HPBOSE

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 11:56 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक और प्लस टू की परीक्षाओं के रिजल्ट 15 मई से पहले घोषित करने की तैयारी में जुट गया है. समय पर दोनों कक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो सकें, इसके लिए इस बार बोर्ड ने पेपर चेकिंग सेंटर भी बढ़ा दिए हैं. साथ ही 15 मई तक बोर्ड की ओर परीक्षार्थियों की डिटेल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवाने की प्लानिंग की गई है. पहले बोर्ड की ओर से 42 पेपर चेकिंग सेंटर बनाए जाते थे, जबकि इस बार इनमें 9 का इजाफा होने से इनकी संख्या भी 51 हो गई है.

वर्तमान में मैट्रिक और प्लस टू की कक्षाएं चल रही हैं. मैट्रिक की परीक्षाएं 21 मार्च, जबकि प्लस टू की परीक्षाएं 28 मार्च को संपन्न होनी है. उसके बाद बोर्ड की ओर से पेपर चेकिंग कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बोर्ड का लक्ष्य है कि मई माह के पहले या दूसरे सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं. इसी के साथ परीक्षार्थियों की डिटेल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी बोर्ड ने 15 मई तक डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवाने का टारगेट रखा है.

यही नहीं शिक्षा बोर्ड ने एक एप्प भी तैयार की है. जिसका प्रयोग बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष आयोजित अनुपूरक परीक्षाओं में किया गया था, जिसका प्रयोग सफल रहा था. इसके फलस्वरूप बोर्ड 15 दिन में अनुपूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने सफल रहा था. उसी के अनुरूप बोर्ड मैट्रिक और प्लस टू की परीक्षा के परिणाम घोषित करने में भी अन्य बोर्डों की अपेक्षा आगे आना चाहता है.

बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि प्लानिंग के तहत सब कार्य हो रहा है. मई के पहले या दूसरे सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही परीक्षार्थियों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट 15 मई तक डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़ें:इस पोलिंग बूथ पर जाना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं, 97 वोटरों के लिए नाव से पहुंचते हैं मतदान कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details