हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा का मानसून सेशन कल से, मंडी हवाई अड्डा, सहारा योजना सहित गूंजेंगे कई सवाल, आपदा पर नियम-130 के तहत चर्चा - Himachal Monsoon Session - HIMACHAL MONSOON SESSION

Himachal Assembly Monsoon session will begin from August 27: मंगलवार 27 अगस्त से हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. यह सत्र 9 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब को लेकर खींचतान देखने को मिल सकती है. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल विधानसभा का मानसून सेशन
हिमाचल विधानसभा का मानसून सेशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 12:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन कल यानी मंगलवार से आरंभ होगा. इस बार मानसून सेशन दस दिन का होगा. ये 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा. पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ हो रहे सेशन में सबसे पहले दिवंगत सदस्यों के प्रति शोक उद्गार रखे जाएंगे. सदन के पूर्व सदस्यों टेक चंद, नारायण सिंह स्वामी व दौलतराम चौधरी की स्मृतियों को साझा किया जाएगा. उसके बाद प्रश्नकाल में सहारा योजना, मंडी हवाई अड्डा, आपदा से नुकसान, स्वास्थ्य जैसे विषयों पर सवाल आएंगे. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य नियम-130 के तहत प्रस्ताव लाएंगे कि सदन में बरसात से हुए नुकसान पर चर्चा की जाए. इस प्रस्ताव में पहली बार विधायक बनी लाहौल-स्पीति की अनुराधा राणा भी शामिल होंगी. इसके अलावा नियम-62 के तहत भी दो प्रस्ताव पहले दिन की कार्यवाही की लिस्ट में हैं. मंडी जिला के धर्मपुर से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर हमीरपुर-मंडी नेशनल हाईवे की खराब हालत और नेशनल हाईवे के निर्माण से सिंचाई योजनाओं के प्रभावित होने और घरों को पहुंचे नुकसान पर ध्यान आकर्षित करेंगे. इसी प्रकार, भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने पर नियम-62 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे.

प्रश्नकाल में तारांकित व अतारांकित दोनों को मिलाकर कुल 54 सवाल लिस्टेड हैं. इनमें 36 सवाल तारांकित हैं. सदन की पहले ही दिन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. प्रश्नकाल में अधिकांश सवाल युवा विधायकों की तरफ से पूछे जाएंगे. भाजपा के दीप राज, डॉ. जनक राज व लोकेंद्र की तरफ से कई सवाल पहले दिन की कार्यसूची में शामिल हैं. ये अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं को उठाएंगे. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए और फिर उपचुनाव जीतकर आए इंद्र दत्त लखनपाल व सुधीर शर्मा के सवाल भी पहले दिन की कार्यसूची में शामिल हैं. इसके अलावा बरसात के दौरान हुए नुकसान को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार के आसार हैं.

सर्वदलीय बैठक में होगी सहयोग की अपील:सदन की कार्यवाही से पहले स्पीकर के कक्ष में सर्वदलीय बैठक होगी. हिमाचल में दो ही दल हैं. भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य किसी दल का यहां कोई सदस्य नहीं है. पिछली बार सदन में अवश्य राकेश सिंघा के रूप में एक विधायक माकपा से थे. ऐसे में सर्वदलीय बैठक में भाजपा और कांग्रेस के ही सदस्य होंगे. स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग की अपील करेंगे. भाजपा एवं कांग्रेस के विधायक दल की अलग-अलग मीटिंग होगी. दोनों दल सदन में अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

सत्ता पक्ष सेशन में विपक्ष की तरफ से उठाए जाने वाले मुद्दों पर तर्कपूर्ण उत्तर देने की रणनीति तैयार करेगा. कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग की अगुवाई सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे और भाजपा की बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे. इस बार सेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी अतिरिक्त रूप से की गई है. सैकड़ों पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात होंगे. करीब 600 जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. परिसर में एक एंबुलेंस भी डॉक्टर की सुविधा के साथ मौजूद होगी.

ये भी पढ़ें:HRTC की बसों में यात्रा की सुविधा ले सकेंगे 16 हजार पुलिसकर्मी, कैबिनेट बैठक में लिए गए ये निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details