हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीपीएस सोहनलाल ने बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल पर जमकर बोला हमला, जानें पूरा मामला - Sohanlal attacks MLA Rakesh Janwal - SOHANLAL ATTACKS MLA RAKESH JANWAL

पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने बीजेपी के सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल को आड़े हाथों लिया. दरअसल राकेश जम्वाल ने लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की औकात की बात की थी. इसी बात पर सोहनलाल ने आपत्ति जताई थी. पढ़िए पूरी खबर...

SOHANLAL ATTACKS MLA RAKESH JANWAL
पूर्व सीपीएस सोहनलाल ने बीजेपी विधायक राकेश जंवाल पर जमकर बोला हमला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 11:12 AM IST

मंडी:कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल पर जमकर हमला किया. सोहनलाल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राकेश जम्वाल, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का अपमान किया है. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह के औकात के बारे में बात की है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनता के मुद्दों पर डिबेट करने के लिए बोला था. इस बात को लेकर राकेश जम्वाल ने विक्रमादित्य सिंह के बारे में कहा था कि वो एक मंत्री हैं और पूर्व मुख्यमंत्री को डिबेट के लिए बोल रहे हैं. सुंदरनगर विधायक का कहने का मतलब था कि विक्रमादित्य सिंह एक मंत्री हैं और वो एक पूर्व मुख्यमंत्री से डिबेट की बात कैसे कर सकते हैं, उनकी औकात क्या है?

राहुल गंधी को पप्पू बोलना, मर्यादित?
पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं को दुष्ट कह कर संबोधित करते है तो सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल उनके बयान पर आपत्ति क्यों नहीं जता रहे हैं. मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी सह बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पप्पू कह कर संबोधित किया था, क्या ये मर्यादित भाषा में आता है?

चुनावी घोषणापत्र की पांच गारंटियां पूरी
पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. आज तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकी. गरीब लोगों को दस वर्षों में अपनी छत नसीब नहीं हुई है. जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में चुनावी घोषणापत्र की पांच गारंटियां पूरी कर प्रदेश की जनता और कर्मचारियों को राहत प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:लाहौल स्पीति की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं, बिकाऊ विधायक को दोबारा न जिताएं: मुख्यमंत्री

Last Updated : Apr 29, 2024, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details