मंडी: हिमाचल प्रदेश में आए दिन पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. बावजूद इसके प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले का है. जिले में जोगिंदर नगर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को नशा सामग्री के साथ दबोचा है. व्यक्ति के पास से 8.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी पुलिस को देख चिट्टा फेंक कर भागने की फिराक में था. जब पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को धर-दबोचा.
नाके के दौरान पकड़ा आरोपी
जोगिंदर नगर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि बीती रात को जोगिंदर नगर थाना की पुलिस टीम ने एएसआई संजीव सिंह और प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के नेतृत्व में घट्टा स्थित पिकनिक पॉइंट भोजनालय के पास गाड़ियों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. इस दौरान पैदल आ रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को देखा और फिर अपने पास रखे पॉलीथिन को झाड़ियों में फेंक दिया. इस दौरान व्यक्ति वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर पुलिस को उसकी इस हरकत पर शक हुआ और टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ कदमों की दूरी पर ही व्यक्ति को दबोच लिया.
एनडीपीएस के तहत केस दर्ज
जब पुलिस ने व्यक्ति द्वारा फेंकी गई पॉलिथीन की जांच की तो उससे 8.46 ग्राम बरामद किया गया. जिस पर पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी की पहचान 37 साल के अजय पाल सिंह निवासी जोगिंदर के तौर पर हुई है.
जोगिंदर नगर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया, "8.46 ग्राम चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी और उससे आगमी पूछताछ की जाएगी."