शिमला: हिमाचल में चल रहे सियासी संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बने हालातों से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस का सत्ता में रहना कठिन है. आपसी लड़ाई की वजह से कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. ऐसे में प्रदेश में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में कार्यकर्ता तैयार रहें. यह बात शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने त्रिदेव सम्मेलन के दौरान कही है.
'पूरे देश में पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है'
शिमला के गंज बाजार में आज भाजपा शिमला मंडल का त्रिदेव सम्मेलन हुआ. जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा शिमला मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करना त्रिदेव का काम होता है. कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर पार्टी के पक्ष में वोट करने के साथ जीत सुनिश्चित करने को कहा गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है.
'सभी बूथों से प्रधानमंत्री को मिलेगा आशीर्वाद'