हमीरपुर:सुजानपुर से कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा के समर्थक उनके समर्थन में उतर आए हैं. समर्थकों का कहना है कि राजेंद्र राणा ने सुजानपुर को अपने खून-पसीने से सींचा है. उनका आरोप है कि मौजूदा स्थितियों के दोषी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं. सुजानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा समर्थकों ने कहा कि भारत के न्याय प्रणाली पर हमें पूरा भरोसा है. सच्चाई की जीत होगी और कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता बहाल होगी.
सच्चाई की होगी जीत- राणा समर्थक
राणा समर्थकों ने कहा कि कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का फैसला विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जल्दबाजी में लिया गया है. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सच्चाई की जीत होगी और 6 विधायकों की सदस्यता जल्द बहाल होगी. वहीं, इस दौरान राजेंद्र राणा के समर्थक जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर और सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति प्रकाश मौजूद रहे.
राणा समर्थकों ने सीएम पर साधा निशाना
राणा समर्थकों ने कहा कि आज हिमाचल में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसके दोषी प्रदेश के मुखिया हैं. उन्होंने कहा कि ये बेहद हास्यास्पद बात है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से हैं और हमीरपुर जिले के ही 5 में से तीन विधायक उनसे कनी काटे हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई है और विधायक राजेंद्र राणा की मागों को भी अनसुना किया गया है. सर्मथकों ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायक राजेंद्र राणा और सुजानपुर की जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं.