हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा का देश में सरकार गिराने का मॉडल हिमाचल में हुआ फेल: नरेश चौहान

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा और बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा है. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा हिमाचल में सरकार गिराने में असफल हुई है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

Naresh Chauhan, Media Advisor to CM
Naresh Chauhan, Media Advisor to CM

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 2:37 PM IST

नरेश चौहान, CM के मीडिया सलाहकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट अभी भी टला नहीं है. एक ओर भाजपा लगातार सुक्खू सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर रही है. वहीं, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने हिमाचल में 5 साल कांग्रेस सरकार के चलने का दावा किया है. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा का देशभर में सरकार गिराने का मॉडल हिमाचल में फेल हुआ है.

'सरकार गिराने में असफल रही भाजपा'

नरेश चौहान ने कहा कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, उससे सब वाकिफ है. प्रदेश में जनता के बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है. 6 बागी विधायकों ने पार्टी और अपनी क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश की जनता इसका जवाब जरूर देगी. इस सारे सियासी घटनाक्रम के पीछे पूरी तरह से भाजपा का हाथ है. भाजपा ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा असफल रही.

'कांग्रेस गारंटियों पर अब भाजपा चुप'

नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपनी सभी चुनावी गारंटियों को पूरा करेगी और भाजपा वालों ने इस पर अब चुपी साध ली है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार विकास के कार्यों को जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा और जयराम ठाकुर से सवाल करती है कि क्या प्रदेश के कर्मचारियों को OPS नहीं मिलना चाहिए? महिलाओं को 1500 नहीं मिलने चाहिए, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इसका जवाब दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस पार्टी की सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है.

'बागी विधायकों ने किया जनता से धोखा'

वहीं, बागी नेताओं पर तंज कसते हुए नरेश चौहान ने कहा कि 6 निष्कासित सदस्य आज अपने क्षेत्र की जनता के बीच नहीं जा पा रहे हैं और जगह-जगह घूम रहे हैं. उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से धोखा किया है और अब वे उनके बीच में नहीं जा पा रहे हैं. इन्होंने प्रदेश के राजनितिक माहौल को खराब किया है और हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के खिलाफ काम किया है. इसको प्रदेश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर बागी विधायकों ने फिर निकाली भड़ास, राजेंद्र राणा ने CM सुक्खू से पूछे 10 सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details