हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार पर नहीं कोई संकट, विफल हुआ भाजपा का षड्यंत्र: कुलदीप सिंह राठौर - Himachal Pradesh Crisis

Kuldeep Singh Rathore on Himachal Congress Govt Crisis: हिमाचल में सियासी संग्राम जारी है. इस बीच कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार की स्थिति अब स्थिर है. भाजपा का रचा षड्यंत्र विफल हो गया है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह के दिल्ली दौर के सवाल पर राठौर साफ बचते हुए नजर आए.

Kuldeep Singh Rathore
Kuldeep Singh Rathore

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 1:15 PM IST

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम पर अभी भी पूर्ण विराम नहीं लगा है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे राजनीतिक संकट के बीच अभी सस्पेंस बना हुआ है. एक ओर जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह 4 दिन तक दिल्ली में थे. वहीं, कांग्रेस के 6 बागी विधायक चंडीगढ़ में हैं. कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रदेश कांग्रेस में स्थिति को स्थिर और सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि मौजूदा हालातों को देखते हुए आगामी दिनों में राजनीतिक उथल पुथल के कयास लगाए जा रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि अब कांग्रेस सरकार स्थिर है और भाजपा ने जो प्रदेश सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा था वो भी विफल हो चुका है. हालांकि विक्रमादित्य सिंह के 4 दिन तक दिल्ली में होने और उनसे संबंधित अटकलों पर कुलदीप सिंह राठौर ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोई भी बयान देने में असमर्थ हैं. मगर कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर राठौर ने कहा कि इससे आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को जरूर नुकसान होगा. इसलिए पार्टी के सभी नेताओं को चाहिए की वे लोग विवेक से काम करें, ताकि चुनाव में जीत हासिल हो सके.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने हाल ही में सरकार हो रही नई ताजपोशी और उन्हें कोई और जिम्मेदारी मिले, इस बारे में राठौर ने कहा कि वे व्यक्तिगत राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी है और इसके अलावा क्षेत्र में विकास करना उनकी प्राथमिकता है. जिससे वह निभाने का पूरा प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: 4 दिन बाद दिल्ली से लौटे विक्रमादित्य सिंह, PWD की बुलाई बैठक, जानें पीडब्ल्यूडी मंत्री का शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details