ठियोग: हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम पर अभी भी पूर्ण विराम नहीं लगा है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे राजनीतिक संकट के बीच अभी सस्पेंस बना हुआ है. एक ओर जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह 4 दिन तक दिल्ली में थे. वहीं, कांग्रेस के 6 बागी विधायक चंडीगढ़ में हैं. कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रदेश कांग्रेस में स्थिति को स्थिर और सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि मौजूदा हालातों को देखते हुए आगामी दिनों में राजनीतिक उथल पुथल के कयास लगाए जा रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि अब कांग्रेस सरकार स्थिर है और भाजपा ने जो प्रदेश सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा था वो भी विफल हो चुका है. हालांकि विक्रमादित्य सिंह के 4 दिन तक दिल्ली में होने और उनसे संबंधित अटकलों पर कुलदीप सिंह राठौर ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोई भी बयान देने में असमर्थ हैं. मगर कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर राठौर ने कहा कि इससे आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को जरूर नुकसान होगा. इसलिए पार्टी के सभी नेताओं को चाहिए की वे लोग विवेक से काम करें, ताकि चुनाव में जीत हासिल हो सके.