हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर लगे गोली चलाने के आरोप, फायर में एक लड़की हुई घायल, जानें क्या है मामला? - GIRL INJURED BY BULLET IN MANDI

सरकाघाट के कठोगन गांव में एक लड़की गोली लगने से घायल हुई है. गोली चलाने के आरोप हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर पर लगे हैं.

हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप
हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर पर गोली चलाने का आरोप (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 6:10 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 6:45 PM IST

मंडी: सरकाघाट में बंदरों को भगाने के लिए किए गए फायर के दौरान एक युवती बीती 28 जनवरी को गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल युवती का इस वक्त चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित लड़की की मां का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला गोली चलाने का आरोप हिमाचल पुलिस के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर पर लगा रही है जिसकी लिखित शिकायत सरकाघाट पुलिस को दे दी गई है.

वायरल वीडियो (सोशल मीडिया)

शिकायत मिलने के बाद डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं. हालांकि 28 जनवरी को पुलिस के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाने की शिकायत पहुंची थी लेकिन अब परिजनों ने लिखित शिकायत में हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर का नाम दर्ज करवाया है.

वायरल वीडियो में क्या बोली महिला ?

वायरल वीडियो में महिला अपना नाम मंशा देवी बता रही है और अपने गांव का नाम कठोगन बता रही है. वीडियो में महिला ने कहा "बीती 28 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मेरे गांव के हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर ने बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई जो मेरी बेटी प्रोमिला देवी को लगी है. मेरी बेटी गोली चलने के समय आंगन में थी. घटना के वक्त मैं घास लाने गई थी. मेरे मामा घर में मौजूद थे जिन्होंने मुझे फोन पर घटना की जानकारी दी. गोली चलने के बाद सारे गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मेरी लड़की को इलाज के लिए रिवालसर लाया गया जहां पेन किलर के इंजेक्शन लगाकर मेरी लड़की को ऑक्सीजन लगाई गई जिसके बाद मेरी लड़की को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहां से एक्सरे करने के बाद डॉक्टरों ने हमें IGMC शिमला या पीजीआई चंडीगढ़ जाने की सलाह दी जिसके बाद हम अपनी बेटी को PGI चंडीगढ़ ले आए. यहां डॉक्टरों ने मेरी बेटी को भर्ती कर दिया. डॉक्टरों ने मेरी बेटी का जब सीटी स्कैन किया तो उसमें हार्ट के पास 6X4 MM गोली लगने की पुष्टि हुई है जिससे मेरी बेटी के फेफड़ों में इंफेक्शन होकर पानी भर गया है. मेरी बेटी का ऑपरेशन हुआ है और अभी मेरी बेटी की हालत सही नहीं है."

प्रोमिला देवी, घायल लड़की (सोशल मीडिया)

पीड़िता की मां ने हेड कॉन्स्टेबल पर लगाए आरोप

वायरल वीडियो में लड़की की मां ने कहा "हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर मेरे पास चंडीगढ़ आया था और मुझे 10 हजार रुपये देकर कहने लगा दीदी मुझसे गलती हो गई और अगर और पैसों की जरूरत होगी तो मैं और भी पैसे दूंगा"

मंशा देवी, घायल लड़की की मां (सोशल मीडिया)

हेड कॉन्स्टेबल ने नकारे आरोप

हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत पर उन पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है. मनोज ठाकुर ने कहा "मुझे समझ नहीं आ रहा कि परिवार के लोग किसके दबाव में इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. जब यह घटनाक्रम हुआ तो उस वक्त मैं घर पर ही था. धमाके की आवाज सुनकर मैं भी बाहर निकला. इतने में पता चला कि प्रोमिला घायल हुई है. मैंने अपनी गाड़ी निकाली और उसमें प्रोमिला को उसके परिजनों सहित रिवालसर ले गया जहां मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई ले जाया गया. पीड़ित परिवार मेरी रिश्तेदारी में है और हमारे घर आस-पास हैं. घर गांव में ऐसे घटनाक्रम हो जाने पर जो मदद करनी चाहिए मैंने वही मदद की है लेकिन अब मुझ पर गोली चलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं जो मेरी समझ से परे हैं. परिवार ने मुझपर जो आरोप लगाए हैं पुलिस उनकी जांच कर रही है. मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार हूं."

घायल लड़की की मेडिकल रिपोर्ट (सोशल मीडिया)

क्या बोले डीएसपी?

वहीं, जब इस बारे में डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा"पहले पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी लेकिन अब परिवार के लोगों ने मनोज ठाकुर पर आरोप लगाए हैं. जो आरोप लगाए गए हैं उन्हें वेरीफाई किया जा रहा है. आज मैं खुद टीम के साथ मौके पर मौजूद हूं और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गोली किसने चलाई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Feb 10, 2025, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details