हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर हेट स्पीच वाले हो जाएं सावधान! पर्यटकों को भी रखना होगा इन बातों का ध्यान...पढ़ें पूरी खबर - Himachal Police Election Guidelines - HIMACHAL POLICE ELECTION GUIDELINES

हिमाचल में चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस बार 25 हजार जवानों इलेक्शन ड्यूटी में तैनात होंगे. इस दौरान शराब की कालाबाजारी रोकन के लिए बॉटलिंग प्लांट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

Himachal Police Guidelines for Lok Sabha Election 2024 and Legislative Assembly by election
चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर हेट स्पीच वाले हो जाएं सावधान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 2:08 PM IST

मीडिया से बातचीत करते डीजीपी संजय कुंडू

मंडी: राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इन चुनावों के लिए प्रदेश में हिमाचल पुलिस, सीएपीएफ और होमगार्ड के 25 हजार के करीब जवान तैनात किए जाएगें. यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.

इससे पहले पुलिस लाईन मंडी में डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी के सेंट्रल रेंज डीआईजी और सेंटर रेंज के तहत आने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल में चुनाव के लिए तीन हजार होमगार्ड बाहरी राज्यों से बुलाए जाएंगे. 17 हजार के करीब पुलिस जवान और आठ हजार के करीब होमगार्ड चुनाव में मोर्चा संभालेगे.डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल को प्री नोमिनेशन से लेकर मतगणना तक 05 फेज में बांटा है. चुनाव के आरंभ से लेकर मतगणना तक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की रहती है. इस व्यवस्था के तहत अंतरराज्यीय सीमा पर 107 जगहों पर नाके लगाए गए हैं.

हथियार जमा नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस ने 80 प्रतिशत हथियार जमा कर लिए हैं और आने वाले सप्ताह में इसे शत-प्रतिशत कर लिए जाएंगे. वहीं जो लोग अपने हथियारों को जमा नहीं करवाएंगे उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा. संजय कुंडू ने कहा कि चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर हेट स्पीच का चलन अधिक बढ़ जाता है. ऐसी गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इसके अलावा चुनावों के दौरान शराब की कालाबाजारी रोकने के लिए बॉटलिंग प्लांट पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही, शराब के ठेकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

पर्यटकों को इन बातों का रखना होगा ख्याल
वहीं इस मौके पर डीजीपी संजय कुुंडू ने अगले माह से हिमाचल प्रदेश में शुरू होने वाले टूरिस्ट सीजन के दौरान पर्यटकों से कुछ बातों का ध्यान रखने की भी अपील की.

  • गाड़ी में अधिक कैश लाने की मनाही है और
  • बाहर से शराब लेकर नहीं आना है.

ऐसा करने पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पर्यटकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में CCTV की नजर में होंगे सभी इंटर स्टेट बॉर्डर, चोर रास्तों पर पुलिस जवान करेंगे पैदल मार्च

ये भी पढ़ें:संजय कुंडू का ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल, बने रहेंगे DGP, दो जिलों के एसपी समेत 33 अफसरों का तबादला

Last Updated : Apr 27, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details