हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस की आठ कंपनियां राजस्थान के बाद अब अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में देगी ड्यूटी - Himachal Police Election Duty - HIMACHAL POLICE ELECTION DUTY

हिमाचल पुलिस की 8 कंपनियां जो राजस्थान गई थी, अब सात मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में चुनावी ड्यूटी देगी. अंडमान के बाद फिर नौ मई को ओडिसा में चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना होगी.

HIMACHAL POLICE ELECTION DUTY
हिमाचल पुलिस की आठ कंपनियां अब अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में चुनावी ड्यूटी देगी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:04 PM IST

शिमला: भारत चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय ने प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में तैनात हिमाचल पुलिस की 08 कंपनियों को अब अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में चुनावी ड्यूटी करनी है. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 07 मई को चुनाव करवाने के बाद कंपनियां 09 मई को ओडिसा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होगी. इसके अलावा उत्तराखंड गई हिमाचल पुलिस की 04 कंपनियां बिहार में चुनावी मोर्चा संभालेंगी.

चुनावी ड्यूटी पर भेजे गए सभी जवानों को मतदान केंद्र की सुरक्षा, मतदाताओं की सुरक्षा तथा किसी भी संभावित गड़बड़ी या संघर्षों से निपटने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. इससे पहले भी प्रदेश पुलिस के जवान विभिन्न राज्यों में चुनावी ड्यूटियां देते आए हैं. राजस्थान गई 08 कंपनियां का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अरविंद चौधरी और उत्तराखंड भेजी गई 04 कंपनियां का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने किया.

पुलिस महानिदेशक ने समस्त पुलिस विभाग की और से चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को राजस्थान और उत्तराखंड में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हार्दिक बधाई दी है. गौरतलब है कि राजस्थान तथा उत्तराखंड में प्रथम चरण में हुए चुनावों के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों को विभिन्न संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया गया था. संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनाती के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखे.

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दोनों राज्यों में सफलतापूर्वक अपनी ड्यूटी की. अब हिमाचल पुलिस की 08 कंपनियों को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में ड्यूटी करनी है. वहीं 04 कंपनियों को बिहार में चुनाव के दौरान मोर्चा संभालने की ड्यूटी दी गई है.

ये भी पढ़ें:आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में, अभी तक जब्त किए इतने करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ

Last Updated : Apr 22, 2024, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details