शिमला: भारत चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय ने प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में तैनात हिमाचल पुलिस की 08 कंपनियों को अब अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में चुनावी ड्यूटी करनी है. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 07 मई को चुनाव करवाने के बाद कंपनियां 09 मई को ओडिसा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होगी. इसके अलावा उत्तराखंड गई हिमाचल पुलिस की 04 कंपनियां बिहार में चुनावी मोर्चा संभालेंगी.
चुनावी ड्यूटी पर भेजे गए सभी जवानों को मतदान केंद्र की सुरक्षा, मतदाताओं की सुरक्षा तथा किसी भी संभावित गड़बड़ी या संघर्षों से निपटने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. इससे पहले भी प्रदेश पुलिस के जवान विभिन्न राज्यों में चुनावी ड्यूटियां देते आए हैं. राजस्थान गई 08 कंपनियां का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अरविंद चौधरी और उत्तराखंड भेजी गई 04 कंपनियां का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने किया.