हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 200 से 300 रुपए सस्ती मिलेगी रसोई गैस, जल्द पाइपलाइन से घरों तक पहुंचेगी PNG - HIMACHAL PNG CONNECTION

हिमाचल के 5 जिलों में जल्द ही पाइप्ड नैचुरल गैस की सुविधा मिलेगी. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.

पाइप्ड नैचुरल गैस
पाइप्ड नैचुरल गैस (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 8:35 AM IST

शिमला: हिमाचल में उपभोक्ताओं को अब जल्द ही महंगी रसोई गैस राहत मिल सकती हैं. प्रदेश अब उपभोक्ताओं को पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) कनेक्शन से सस्ती रसोई गैस मिलेगी. इसके लिए अब देश के महानगरों की तर्ज पर प्रदेश के पांच जिलों में पहली बार पाइप्ड नैचुरल गैस सुविधा मिलने जा रही है. जिसके लिए केंद्र ने मंजूरी दे दी है. पहले चरण में जिन शहरों को इस सुविधा से जोड़ा जाना है, इसकी सूची भी जारी कर दी है. केंद्र से योजना मंजूर होने के बाद अब संबंधित जिला प्रशासन को तेल कंपनी से संपर्क कर पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) कनेक्शन योजना को सिरे लगाने के लिए भूमि चयन कर ट्रांसफर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा है. इस योजना के शुरू होने उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर भरवाने के झंझट से छुटकारा मिलने वाला है.

200 से 300 रुपए सस्ती मिलेगी रसोई गैस:हिमाचल में महंगाई के इस मुश्किल दौर में आम आदमी की रसोई का खर्च दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में राशन, सब्जी से लेकर रसोई गैस (LPG Cooking Gas Cylinder) सब कुछ महंगा होने से लोगों की जेब खाली हो रही है. ऐसे में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुकाबले में PNG यानी पाइप्ड नेचुरल गैस एक बेहतरीन विकल्प है, जिससे गैस के खर्च को काफी बचा सकते हैं. उपभोक्ताओं को पीएनजी एलपीजी की तुलना में 20 से 25 फीसदी तक सस्ती पड़ेगी. पीएनजी के एक क्यूबीक मीटर का दाम करीब 50 रुपये होता है, वहीं एलपीजी करीब 70 रुपए रुपये प्रति किलो पड़ती है. ऐसे में उपभोक्ताओं को एक LPG सिलेंडर के बराबर गैस खर्च करने पर 200 से 300 की बचत हो होगी.

यहां पाइपलाइन बिछाने का प्रोजेक्ट पूरा:प्रदेश के ऊना में गैस पाइपलाइन बिछाने का प्रोजेक्ट पूरा हो गया है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मुताबिक ऊना में बही हिमुडा कॉलोनी में कई हजार पीएमजी कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. इसी तरह अंब में भी गैस पाइपलाइन का काम जारी है. इसे भी जल्द फंक्शनल किया जाएगा. वहीं, जिला शिमला में न्यू शिमला, संजौली में हिमुडा कॉलोनी, एसजेवीएनएल कॉलोनी, दत्तनगर और झाकड़ी, जिला सोलन में सोलन शहर, गवर्नमेंट कॉलोनी और दूसरी अन्य कॉलोनी, हिमुडा कॉलोनी नाहन और कालाअंब गवर्नमेंट कॉलोनी हमीरपुर और दियोटसिद्ध, बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर, एम्स व शाहतलाई में पाइप लाइन से गैस सुविधा की मंजूरी दी गई है.

क्या है पीएनजी:पीएनजी या पाइप्ड नेचुरल गैस, प्राकृतिक गैस का एक रूप है. जिसे भूमिगत पाइपलाइनों के एक नेटवर्क के माध्यम से सीधे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं तक वितरित किया जाता है. यह एक स्वच्छ-जलने वाला जीवाश्म ईंधन है जो मुख्य रूप से मीथेन से बना होता है. इसे अन्य पारंपरिक ईंधनों के लिए अधिक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प माना जाता है. यह गैस सिलेंडर की तुलना में काफी सस्ती और सुरक्षित है. यही वजह है कि शहरी क्षेत्र के अधिकांश घरों में आपको पीएनजी कनेक्शन देखने को मिलेगा.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम ने कहा, "केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए मंजूरी दी है. इसके लिए अब आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है".

ये भी पढ़ें:"दिल्ली में हिमाचल भवन है हमारी प्रतिष्ठा और सम्मान, नहीं आने देंगे आंच"

ABOUT THE AUTHOR

...view details